Patna Top School Fees Structure: किसी भी बच्चे के भविष्य निर्माण में स्कूल की बड़ी भूमिका होती है. माता-पिता ऐसे स्कूल की तलाश में रहते हैं जो नामी और प्रतिष्ठित हो. जहां उनके बच्चों को उच्च शिक्षा और शानदार माहौल मिले. एडमिशन का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में माता-पिता ने अभी से स्कूलों की लिस्ट निकालनी शुरू कर दी है. स्कूल जितना अच्छा होगा, उतनी ही मोटी वहां की फीस होगी. एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, डेवलपमेंट चार्ज और अन्य खर्चों को जोड़कर कई बार ये बजट इतना ज्यादा हो जाता है कि जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. आइए, जानते हैं पटना के 5 सबसे महंगे स्कूल (Patna Top School Fees) के नाम और वहां की फीस.
Delhi Public School: दिल्ली पब्लिक स्कूल
दिल्ली पब्लिक स्कूल काफी प्रतिष्ठित और यहां की पढ़ाई के साथ-साथ सुविधाएं भी अच्छी है. हालांकि, DPS की फीस मोटी होती है. अलग-अलग ब्रांच की फीस अलग-अलग हो सकती है. डीपीएस दानापुर (DPS Danapur) कक्षा 1 से लेकर 10 तक की एजुकेशन फीस करीब 10,000 हजार प्रति महीने है. फीस कम या ज्यादा हो सकती है. इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Notre Dame Academy Patna: नोट्रे डेम अकैडमी
नोट्रे डेम अकैडमी की स्थापना 1877 को मानी जाती है. ये स्कूल लड़कियों के लिए है. यहां की पढ़ाई और फीस टॉप लेवल की है. अलग क्लास के लिए फीस अलग-अलग तय की गई है.
Notre Dame Academy Patna Annual Fees: देखें नोट्रे डेम स्कूल की फीस
वर्ष 2023-24 के अनुसार विभिन्न कक्षा के लिए इस स्कूल की वार्षिक फीस कुछ इस प्रकार है-
- क्लास 1 और 2- 42,50 रुपये
- क्लास 3- 42,450 रुपये
- क्लास 4 to 8- 46,870 रुपये
- क्लास 9- 51,570 रुपये
- क्लास 10- 51,570 रुपेय
St Michael School Patna: सेंट माइकल्स हाई स्कूल
पटना के सेंट माइकल्स हाई स्कूल की अनुमानित फीस एडमिशन के समय पर करीब 54,000 रुपये तक है. इसमें पहले दो क्वार्टर की ट्यूशन फीस और एडमिशन फीस शामिल होती है. इसके अलावा किताबों, यूनिफॉर्म और स्कूल बस का खर्च अलग से आता है. फीस संबंधित अधिक जानकारी के लिए स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट stmichaelspatna.edu.in पर जाएं.
Loyola High School: लॉयला हाई स्कूल
लॉयला हाई स्कूल पटना के कुर्जी में स्थित है. यह एक कोएड स्कूल है. इसकी स्थापना 1969 में हुई थी. यहां शिक्षा और अन्य एक्टिविटी पर काफी जोर दिया जाता है. साथ ही यहां पढ़ने वाले बच्चों की इंग्लिश पर काफी जोर दिया जाता है. वर्ष 2024-25 के अनुसार, यहां की फीस करीब 50, 000 रुपये है. कक्षा 9-10वीं के लिए फीस 51,000 रुपये के करीब है.
Baldwin Academy: बाल्डविन अकैडमी
बाल्डविन अकैडमी पटना में स्थित एक फेमस कॉलेज है. 1987 में इसकी नींव रखी गई थी. CBSE से संबंधित इस स्कूल में हाई क्लास की लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, डिजिटल क्लासरूम और कई तरह की सुविधाएं हैं. यहां की फीस कक्षा 1 में एडमिशन के लिए 6,500 रुपये है. वहीं हर महीने की ट्यूशन फीस 3,100 रुपये है. फीस संबंधित अधिक जानकारी के लिए स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट baldwinsociety.in पर जाएं.
Disclaimer: यह खबर स्कूलों की ऑफिशियल वेबसाइट को देखकर बनाया गया है. प्रभात खबर किसी भी स्कूल की फीस को लेकर कोई पुष्टि नहीं करता
यह भी पढ़ें- Eklavya Model Residential School Recruitment: भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी

