NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड के लिए बड़ी राहत दी है. पहले जहां उम्मीदवारों को निर्धारित समय तक ही सीट छोड़ने का मौका था, वहीं अब समिति ने इसकी समयसीमा बढ़ाकर 3 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक कर दी है. इस अवधि तक उम्मीदवार अपनी आवंटित सीट छोड़ सकते हैं और सबसे अहम बात यह है कि इस प्रक्रिया में उनकी सुरक्षा जमा राशि भी जब्त नहीं की जाएगी.
ऑनलाइन कन्फर्मेशन के बिना त्यागपत्र मान्य नहीं
एमसीसी की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि सिर्फ मौखिक या ऑफलाइन इस्तीफा मान्य नहीं होगा. यदि किसी छात्र ने कॉलेज में दाखिला लेकर सीट कन्फर्मेशन पत्र ले लिया है, तो उसे कॉलेज जाकर ही त्यागपत्र लेना होगा. वहीं जिन छात्रों ने अभी तक कन्फर्मेशन पत्र नहीं लिया है, वे सीधे पोर्टल के जरिए इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे मामलों को फ्री एग्जिट (Free Exit) माना जाएगा.
यह भी ध्यान रखना होगा कि कॉलेज को एमसीसी पोर्टल पर ऑनलाइन त्यागपत्र दर्ज करना अनिवार्य है, अन्यथा इसे अवैध माना जाएगा.
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए नए केंद्र
एमसीसी ने एमबीबीएस प्रवेश प्रक्रिया में पीडब्ल्यूबीडी (PwBD) उम्मीदवारों के लिए भी बड़ी सुविधा दी है. अब कई नए मेडिकल कॉलेजों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नामित किया गया है. इससे अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्राप्त करने में सहूलियत होगी. एनएमसी के अंतरिम दिशानिर्देशों के अनुसार, अब छात्र पहले से मौजूद 16 केंद्रों के अलावा नए जोड़े गए केंद्रों पर भी मेडिकल जाँच करा सकेंगे.
दिव्यांगजन पोर्टल 9 सितंबर तक खुला
नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए दिव्यांगजन पोर्टल सक्रिय है और यह 9 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा. इच्छुक उम्मीदवार इस पोर्टल का उपयोग करके समय पर अपने प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं.
एमसीसी का यह कदम मेडिकल प्रवेश की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और छात्रहितकारी बनाता है. अब छात्रों को तय समय में सीट छोड़ने की सुविधा और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आसान प्रमाण पत्र प्रक्रिया से काफी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Success Story: बिहार की बेटी का कमाल, गटर किनारे कपड़े बेचने वाली युवती आज अधिकारी के पद पर

