National Maritime Day 2025 : भारत सरकार के जहाजरानी मंत्रालय से संबद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी (आईएमयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. आईएमयू के देश भर में छह कैंपस हैं. ये कैंपस चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई पोर्ट, नवी मुंबई एवं विशाखापट्टनम में स्थित हैं. बारहवीं के बाद किस करियर क्षेत्र में आगे बढ़ना है, आप अगर अब तक यह तय नहीं कर सके हैं और किसी संभावनाओं से पूर्ण क्षेत्र की तलाश में हैं, तो मेरीटाइम सेक्टर से संबंधित कोर्स के साथ आगे बढ़ सकते हैं. आपके पास नॉटिकल साइंस, मरीन इंजीनियरिंग, नेवल आर्किटेक्चर आदि विषयों में डिग्री हासिल कर एक बेहतरीन भविष्य के निर्माण का मौका है.
कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश
इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में मेरीटाइम स्टडीज के तहत आने वाले विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.मेरीटाइम सेक्टर में करियर बनाने में रुचि रखने वाले छात्र आईएमयू से संचालित होने वाले यूजी व पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं –
यूजी कोर्स : आईएमयू के स्कूल ऑफ नेवल आर्किटेक्चर एंड ओशन इंजीनियरिंग से नेवल आर्किटेक्चर एंड ओशन इंजीनियरिंग/ नेवल आर्किटेक्चर एंड शिप बिल्डिंग में चार वर्षीय बीटेक कर सकते हैं. इस यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ मरीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मरीन इंजीनियरिंग में बीटेक करने का मौका देता है. स्कूल ऑफ नॉटिकल स्टडीज नॉटिकल साइंस में तीन वर्षीय बीएससी कोर्स करने का मौका देता है, इस विषय में एक वर्ष का डिप्लोमा हासिल करने का भी विकल्प है. स्कूल ऑफ मेरीटाइम मैनेजमेंट लॉजिस्टिक्स,रिटेलिंग एवं ई-कॉमर्स में तीन वर्षीय बीबीए एवं मेरीटाइम लॉजिस्टिक्स (अप्रेंटिसशिप एंबेडेड) में भी बीबीए कर सकते हैं.
पीजी कोर्स : यह विश्वविद्यालय नेवल आर्किटेक्चर एवं ओशन इंजीनियरिंग, ड्रेजिंग एवं हार्बर इंजीनियरिंग, एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग, मरीन इंजीनियरिंग में एमटेक कोर्स संचालित करता है. आप यहां से इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, पोर्ट एंड शिपिंग मैनेजमेंट एवं मेरीटाइम मैनेजमेंट में दो वर्षीय एमबीए कर सकते हैं. एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग (पीजीडीएमई) में भी प्रवेश का मौका है.
दाखिले के लिए जरूरी योग्यता
बीटेक, बीएससी एवं एक वर्षीय डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है, इसके साथ ही दसवीं या बारहवीं में इंग्लिश में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए. बीबीए के लिए किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होने के साथ दसवीं एवं बारहवीं एवं इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी हैं. शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के समय 1 अगस्त, 2025 को सामान्य वर्ग के तहत आने वाले पुरुष अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थी की 27 होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के छात्रों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. एमबीए में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में 50 फीसदी अंक (दसवीं, बारहवीं एवं ग्रेजुएशन में अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक) के साथ ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. एमटेक के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में मरीन इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ नेवल आर्किटेक्चर/सिविल/मरीन में बीई/बीटेक होना चाहिए. मास्टर कोर्सेज के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. कोर्स के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
एंट्रेंस से मिलेगा एडमिशन
यूजी कोर्सेज (बीबीए के अतिरिक्त) में प्रवेश आईएमयू-सीईटी 2025 रैंक/ सीयूईटी (यूजी) 2025 स्कोर के आधार पर मिलेगा, लेकिन प्रवेश में प्राथमिकता आईएमयू-सीईटी रैंक वाले उम्मीदवारों को दी जायेगी. एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आईएमयू-सीईटी 2025/2024 रैंक/कैट 2024 स्कोर/ मैट (सितंबर/दिसंबर)2024/ (फरवरी/मई) 2025 का स्कोर/ सीमैट 2024-25 स्कोर के आधार पर आवेदन कर सकते हैं. एमटेक में एडमिशन की राह आईएमयू-सीईटी की 2025-2024 की रैंक/ गेट, सीयूईटी पीजी, पीजी सीईटी 2025/24 के स्कोर से बनेगी.
आईएमयू-सीईटी का पाठ्यक्रम : आईएमयू-सीईटी 2025 का आयोजन 24 मई, 2025 को किया जायेगा. यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है. यूजी के टेक्निकल प्रोग्राम के लिए आयोजित इस टेस्ट में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें इंग्लिश, जनरल एप्टीट्यूड, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स पर केंद्रित बारहवीं स्तर/ सीबीएसई पाठ्यक्रम पर केंद्रित प्रश्न होंगे. पीजी कोर्सेज के एंट्रेंस टेस्ट के पाठ्यक्रम व पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए वर्ष 2025-26 का प्रॉस्पेक्टस देखें.
नोट : बीबीए प्रोग्राम में प्रवेश शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार पर मिलेगा.
91 शहरों में होंगे टेस्ट सेंटर
भागलपुर, बोकारो, छपरा, धनबाद ,गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रांची, सिलीगुड़ी, दिल्ली, नोएडा समेत देश के 91 शहरों में आईएमयू-सीईटी 2025 के टेस्ट सेंटर होंगे.
ऐसे करें आवेदन
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://www.imu.edu.in/imunew से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.
अंतिम तिथि : 2 मई, 2025.
विवरण देखें : https://imu.cbexams.com/imu25cetl/regprocess.aspx
यह भी देखें : Admission Alert 2025 : एमबीए, पीजी डिप्लोमा समेत कई कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन