Admission Alert 2025 : एनआईटी सूरतकल में एमबीए के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज रूरल डेवलपमेंट मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश का मौका दे रहा है. एबीवी-आईआईआईटीएम में पीएचडी एवं आईआईटी भुवनेश्वर में एडवांस्ड मेंटेनेंस टेक्नोलॉजी में एमटेक के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
एनआईटी सूरतकल से करें एमबीए की पढ़ाई
संस्थान : स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज एंड मैनेजमेंट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कर्नाटक, सूरतकल.
कोर्स : एमबीए प्रोग्राम 2025-27. (दो वर्षीय फुल टाइम डिग्री).
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री आवश्यक है. इसके साथ कैट या मैट या गेट क्वालीफाई होना चाहिए
प्रवेश : कैट/ मैट/ गेट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू एवं कार्यानुभव के लिए तय वेटेज के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर, हार्ड कॉपी मांगे गये प्रमाणपत्रों के साथ नोटिफिकेशन में दिये गये इंस्टीट्यूट के पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 7 अप्रैल, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.nitk.ac.in/document/attachments/8205/Information_Bulletin_%28MBA_2025-27%29.pdf
रूरल डेवलपमेंट मैनेजमेंट में करें पीजीडी
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज, राजेंद्रनगर, हैदराबाद.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट मैनेजमेंट (पीजीडीआरडीएम) सत्र 2025-26. प्रोग्राम की अवधि एक वर्ष है.
योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 अप्रैल, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://erp.nirdpr.in/website/NewsandEvents/Img-638733380524539912Emp%20No_785.pdf
एबीवी-आईआईआईटीएम में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : अटल बिहारी वाजपेयी- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (एबीवी-आईआईआईएम), ग्वालियर.
कोर्स : फुल-टाइम/पार्ट-टाइम पीएचडी प्रोग्राम 2025-26- इंजीनियरिंग/मैनेजमेंट स्टडीज/ इंजीनियरिंग साइंस से संबंधित विषयों में.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम से 60 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : इंटरव्यू/ टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 14 अप्रैल, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iiitm.ac.in/images/2025/March_2025/PhD-Advertisement-for-July-2025.pdf
एडवांस्ड मेंटेनेंस टेक्नोलॉजी में एमटेक करने का मौका
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), भुवनेश्वर.
कोर्स : एमटेक इन एडवांस्ड मेंटेनेंस टेक्नोलॉजी (सत्र 2025-26).
योग्यता : मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री एवं संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
प्रवेश : बीई/बीटेक के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जायेगा और उसमें प्रदर्शन के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 अप्रैल, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iitbbs.ac.in/index.php/online-application-form-for-admission-to-blended-mode-mtech-in-advanced-maintenance-technology-session-2025-26-from-july-2025/