10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MCC NEET UG Counselling 2025: नीट Round 2 Registration 4 सितंबर से शुरू, देखें शेड्यूल

MCC NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी के लिए बड़ा अपडेट है. नीट अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग के राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 सितंबर 2025 से शुरू होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इसके साथ ही MCC जल्द ही पूरा शेड्यूल भी जारी करेगा. छात्रों को समय पर डॉक्यूमेंट तैयार रखने की सलाह दी गई है.

MCC NEET UG Counselling 2025: नीट UG 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड 2 के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. इस संशोधित टाइमलाइन के अनुसार अब उम्मीदवार 4 सितंबर 2025 से राउंड 2 रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. जो स्टूडेंट्स MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उनके लिए यह मौका बेहद महत्वपूर्ण है. यहां आप MCC NEET UG Counselling 2025 के बारे में डिटेल देखें.

MCC NEET UG Counselling 2025: ऐसा है शेड्यूल

MCC द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू होकर 9 सितंबर 2025 तक चलेगी.

  • चॉइस फिलिंग: 5 से 9 सितंबर तक
  • चॉइस लॉकिंग: 9 सितंबर को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
  • सीट एलॉटमेंट: 10 और 11 सितंबर को
  • रिजल्ट घोषणा: 12 सितंबर 2025 को
  • रिपोर्टिंग व जॉइनिंग: 13 से 19 सितंबर 2025
  • डेटा वेरिफिकेशन: 20 से 21 सितंबर 2025
  • इस शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवारों को समय पर सभी चरण पूरे करने होंगे ताकि वे सीट अलॉटमेंट में शामिल हो सकें.

इसे भी पढ़ें- IGNOU July Admission 2025: इग्नू एमडिशन के लिए अब 15 सितंबर तक मौका, ODL और Online ऐसे करें Apply

MCC NEET UG Counselling 2025: आवेदन कैसे करें?

MCC NEET UG 2025 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए आवेदन करना बहुत आसान है. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “NEET UG Counselling 2025 Round 2 Registration” लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने पर खुद को रजिस्टर करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें.
  • सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट ले लें.

यह भी पढ़ें- BPSC 71st Exam Date 2025: बीपीएससी 71वीं परीक्षा 13 सितंबर को, Shift की डिटेल देखें यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel