16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM में एडमिशन सिर्फ CAT से नहीं! जानें विकल्प, पैकेज और IIM की पूरी लिस्ट

IIM Admission: देश में प्रबंधन शिक्षा को नई दिशा देने के लिए गुवाहाटी में नया IIM खोला जाएगा. CAT 2025 से यहां एडमिशन शुरू होंगे. जानें देश में कितने IIM हैं, एडमिशन प्रक्रिया कैसी होती है और यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्रों को कितना पैकेज मिलता है.

IIM Admission: देश में प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की है कि गुवाहाटी में नया भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Guwahati) खोला जाएगा. इस संस्थान के लिए करीब 555 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है और इसी शैक्षणिक सत्र से यहां एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

2014 के बाद तेजी से बढ़े IIM

शिक्षा मंत्री के अनुसार, 2014 के बाद से यह देश का नौवां आईआईएम होगा. उन्होंने बताया कि 1961 से लेकर 2014 तक केवल 13 IIM स्थापित हुए थे, जबकि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में आईआईएम की संख्या लगातार बढ़ी है. साल 2013-14 में जहां केवल 3,500 छात्र आईआईएम में पढ़ते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 9,800 तक पहुंच गई है.

देश में कुल कितने IIM?

वर्तमान में देशभर में 20 IIM सक्रिय हैं. इनमें IIM अहमदाबाद, बैंगलोर, कलकत्ता, लखनऊ और कोझिकोड सबसे प्रमुख संस्थान माने जाते हैं. इन संस्थानों में MBA, PGDM, Executive MBA और Ph.D जैसे कोर्स के अलावा सर्टिफिकेट और ऑनलाइन प्रोग्राम भी संचालित होते हैं.

एडमिशन कैसे होता है?

रेगुलर MBA प्रोग्राम में एडमिशन CAT परीक्षा के जरिए होता है. परीक्षा पास करने के बाद लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करनी होती है. वहीं Executive MBA प्रोग्राम (जैसे PGPX, EPGP, IPMX) के लिए CAT की बजाय GMAT या GRE स्कोर स्वीकार किए जाते हैं. पांच साल से अधिक का वर्क एक्सपीरियंस रखने वाले उम्मीदवारों को इस श्रेणी में अवसर मिलता है.

इसके अलावा आईआईएम के कई शॉर्ट टर्म और सर्टिफिकेट कोर्स जैसे डेटा एनालिस्ट, लीडरशिप और मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में डायरेक्ट एडमिशन भी लिया जा सकता है.

कितना मिलता है पैकेज?

प्लेसमेंट रिपोर्ट बताती है कि आईआईएम से पढ़ाई करने के बाद युवाओं को बेहतरीन जॉब ऑफर मिलते हैं. IIM अहमदाबाद में औसत पैकेज 34.45 लाख रुपये रहा और अधिकतम पैकेज 1.46 करोड़ रुपये तक पहुंचा. वहीं IIM बैंगलोर और कलकत्ता में औसत पैकेज 34 से 35 लाख रुपये और अधिकतम पैकेज 1.15 करोड़ रुपये रहा.

यह भी पढ़ें: Success Story: 10वीं में फेल हुए लेकिन जिंदगी में पाई टॉप रैंक, DSP अभिषेक चौबे की कहानी हर युवा के लिए है प्रेरणा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel