13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FTII पुणे जहां जन्मी भंसाली की अनोखी फिल्मी सोच, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

FTII Admission 2025: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे, भारत का प्रमुख संस्थान है, जो 1960 में स्थापित हुआ था. यह संस्थान Direction, Acting, Cinematography, Editing, Sound Design और Script Writing में प्रखर प्रशिक्षण देता है. FTII केवल शिक्षा केंद्र नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की पहचान बनाने वाला एक प्रेरणादायक मंच भी है. यहां से निकले कई प्रसिद्ध Directors, Actors और Technicians ने विश्वभर में अपनी पहचान बनाई है.

FTII Admission 2025: भारत में फिल्म और टेलीविजन शिक्षा का सबसे famous संस्थान फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे है. 1960 में स्थापित यह संस्थान भारतीय सिनेमा और टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए creative, technical और artistic talents को तैयार करता आ रहा है.

Direction, Acting, Cinematography, Editing, Sound Design और Script Writing जैसे क्षेत्रों में ट्रेनिंग देने वाला FTII सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं है.बल्कि भारतीय सिनेमा की पहचान बनाने वाला एक मजबूत मंच भी है. यहां से निकले कई नामी Directors, Actors और Technicians ने भारतीय और International स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई है.

FTII Admission Process: कैसे लें एडमिशन?

FTII JET (Joint Entrance Test) परीक्षा FTII पुणे मे एडमिशन के लिए कराई जाती हैं. इसका उद्देश्य फिल्म, टेलीविजन और इससे जुड़े अन्य मीडिया कोर्सों में प्रवेश देना है. यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और यह परीक्षा ऑफलाइन ली जाती है.

Eligibility criteria

FTII पुणे के Film Wing Courses में दाखिला लेने के लिए ज़्यादातर Post Graduate Diploma कोर्सों में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation होना जरूरी है. लेकिन कुछ कोर्स, जैसे Art Direction & Production Design, के लिए Fine Arts, Architecture या Applied Arts में ग्रेजुएशन की डिग्री जरुरी है.

वहीं, Sound Recording & Sound Design कोर्स में एंट्री लाने के लिए Physics में Graduation होना आवश्यक है.
वहीं, Television Wing Courses में प्रवेश के लिए किसी भी स्ट्रीम से Graduation होना चाहिए. लेकिन टेक्निकल कोर्स जैसे Sound और Editing में Science या Technical background वाले छात्रों को भी एडमिशन मिल जाती हैं.

Course offer in FTII: कौन-कौन से कोर्स?

फिल्म विंग (Film Wing)टेलीविजन विंग (TV Wing)
निर्देशन (Direction & Screenplay Writing)निर्देशन (Direction)
सिनेमाटोग्राफी (Cinematography)इलेक्ट्रॉनिक सिनेमाटोग्राफी (Electronic Cinematography)
एडिटिंग (Editing)वीडियो एडिटिंग (Video Editing)
साउंड रिकॉर्डिंग और साउंड डिज़ाइन (Sound Recording & Sound Design)साउंड रिकॉर्डिंग (Sound Recording)
आर्ट डायरेक्शन और प्रोडक्शन डिज़ाइन (Art Direction & Production Design)टीवी प्रोडक्शन (TV Engineering & Production)
पटकथा लेखन (Screenplay Writing)
स्क्रीन एक्टिंग (Screen Acting)
फीचर फिल्म स्क्रीनप्ले राइटिंग (Feature Film Screenplay Writing)

Famous FTII Alumni Actors

यहां नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, जया बच्चन, राजकुमार राव, अनुपम खेर, बमन ईरानी, परेश रावल, राज बब्बर, डैनी डेन्जोगपा, गीता सिद्धार्थ पढ़ाई कर चुके हैं.

Famous FTII Alumni Director

  • संजय लीला भंसाली – Devdas, Bajirao Mastani, Gangubai Kathiawadi
  • राजकुमार हिरानी – Munna Bhai MBBS, 3 Idiots, PK
  • शेखर कपूर – Mr. India, Bandit Queen, Elizabeth
  • विदू विनोद चोपड़ा – Parinda, 1942: A Love Story, Mission Kashmir
  • मणि कौल – Uski Roti, Duvidha

Famous FTII Alumni Producer

प्रसिद्ध FTII Alumni Producers में सबसे पहले नाम आता है विदु विनोद चोपड़ा का, जो FTII में फिल्म डायरेक्शन के छात्र रहे. उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर Munna Bhai MBBS., Lage Raho Munna Bhai, 3 Idiots, PK और Sanju जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई. इसके बाद राजकुमार हिरानी का नाम आता है, जो सीधे तौर पर तो FTII से जुड़े थे और उन्होंने निर्देशन के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी काम किया.

वे 3 Idiots, PK और Sanju जैसी फिल्मों में विदु विनोद चोपड़ा के साथ सह-निर्माता रहे. वहीं संजय लीला भंसाली, जो FTII में Editing के छात्र थे, ने आगे चलकर अपना प्रोडक्शन हाउस Bhansali Productions शुरू किया और Devdas, Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela, Bajirao Mastani, Padmaavat और Gangubai Kathiawadi जैसी भव्य फिल्मों का निर्माण किया. इसके अलावा राजकुमार बर्खा पटेल, जो कम प्रसिद्ध लेकिन FTII से जुड़े रहे, उन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा में कई प्रोडक्शन प्रोजेक्ट किया था.

यह भी पढ़ें: BHU में मॉप-अप राउंड एडमिशन 2025 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, ये Students देख लें रिपोर्टिंग डेट

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel