DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. डीयू यूजी एडमिशन 2025 के लिए अपग्रेडेशन राउंड, बच्चों/युद्ध विधवाओं (सीडब्ल्यू) के राउंड-II, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीवटीज (ईसीए), खेल, वार्ड कोटा और स्पॉट एडमिशन राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल देखने और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये स्पॉट राउंड काउंसलिंग उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने CSAS यूजी 2025 के लिए आवेदन किया है, लेकिन अब तक किसी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है. ऐसे कैंडिडेट्स स्पॉट राउंड काउंसलिंग में शामिल होकर डीयू में एडमिशन पा सकते हैं. वहीं स्पॉट राउंड के दौरान ‘अपग्रेड’ और ‘वापस लेने’ का कोई विकल्प नहीं है.
डीयू यूजी काउंसलिंग महत्वपूर्ण डेट्स
- ऑटो अपग्रेडेशन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की तिथि- 22 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे)
- वार्ड-II, CW-II, ECA-II स्पोर्ट्स-II सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की तिथि- 22 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे)
- आवंटित सीट स्वीकार करने की तिथि- 22 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे से) से 23 अगस्त 2025 (11:59 बजे तक)
- कॉलेज ऑनलाइन आवेदन वेरिफिकेशन और अप्रूवल- 22 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे से) से 23 अगस्त 2025 (11:59 बजे तक)
- ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 24 अगस्त 2025 (4:59 बजे तक)
स्पॉट राउंड 1 शेड्यूल
- खाली सीटों की डिटेल्स -25 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे)
- स्पॉट राउंड के लिए आवेदन करने की तिथि- 25 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे से) से 27 अगस्त 2025 (4:59 बजे तक)
- सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा -28 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे तक)
- आवंटित सीट स्वीकार करने की तिथि- 28 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे से) से 29 अगस्त 2025 (4:59 बजे तक)
- कॉलेज ऑनलाइन आवेदन वेरिफिकेशन और अप्रूव- 28 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे से) से 29 अगस्त 2025 (11:59 बजे तक)
- ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 30 अगस्त 2025 (4:49 बजे तक)
- ऐसे कैंडिडेट्स CSAS यूजी 2025 के लिए आवदेन किया है
यह भी पढ़ें- AMU के इन 10 कोर्स से चमकेगी किस्मत, लाखों में होगी कमाई

