CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (UGC) 2025 ने CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 22 मार्च 2025 रात 11:50 बजे है. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने 2025 से ग्रेजुएशन करने के इच्छुक छात्रों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) में अहम बदलाव किए हैं, ताकि छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े. अगर आपने किसी भी विषय से 12वीं की है तो आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कर सकते हैं.
CUET UG 2025: परीक्षा में मुख्य परिवर्तन
किसी भी विषय में स्नातक कर सकते हैं: छात्र अब अपनी कक्षा 12 की विशेषज्ञता की परवाह किए बिना किसी भी विषय में CUET-UG के लिए उपस्थित होना चुन सकते हैं. इसका मतलब है कि कला पृष्ठभूमि वाला छात्र अपने स्नातक अध्ययन में वाणिज्य या विज्ञान जैसे विषयों का विकल्प भी चुन सकता है.
- परीक्षा अवधि: सभी CUET-UG परीक्षाओं की मानकीकृत अवधि 60 मिनट होगी.
- अनिवार्य प्रश्न: वैकल्पिक प्रश्नों की पिछली प्रणाली को समाप्त कर दिया गया है। अब, परीक्षा में सभी प्रश्न अनिवार्य कर दिए गए हैं.
- विषय विकल्प कम किए गए: CUET-UG में उपलब्ध विषयों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई है. हटाए गए विषयों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) स्कोर के आधार पर किया जाएगा.
- परीक्षा मोड: CUET-UG अब केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा.
- विषय प्रयास: छात्र अब CUET-UG में अधिकतम पांच विषय चुन सकते हैं, जो पिछली परीक्षा में छह से कम है.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
पारंपरिक शैक्षणिक सीमाओं को तोड़कर नई शिक्षा पद्धति को अपनाना
भारत में पुरानी शिक्षा प्रणाली को तोड़कर नई प्रणाली को अपनाना अपने आप में एक मिसाल है, साथ ही देश भर के युवाओं को किसी भी विषय को पढ़ने और अपने क्षेत्र में काम करने की आजादी देना भी है. ये नए सुधार हाई स्कूल के विषयों से अलग क्षेत्रों में स्नातक पाठ्यक्रम करने की अनुमति देते हैं. उदाहरण के लिए, कक्षा 12 में मानविकी की पढ़ाई करने वाला छात्र अब बीएससी या बीकॉम की डिग्री चुन सकता है, बशर्ते कि वह आवश्यक CUET-UG कटऑफ को पूरा करे.
इन परिवर्तनों को लागू करके, यूजीसी का उद्देश्य अंतःविषयक शिक्षा को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों को उनकी रुचियों और कैरियर आकांक्षाओं के अनुसार अपनी शिक्षा का मार्ग चुनने की स्वतंत्रता प्रदान करना है.