Bihar NEET UG: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने राज्य की 85 प्रतिशत मेडिकल और डेंटल सीटों पर दूसरे चरण के एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. पर्षद की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सेकेंड राउंड की च्वॉइस फिलिंग 5 सितंबर से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 8 सितंबर तय की गई है. इसके बाद 12 सितंबर को प्रोविजनल आवंटन लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. उम्मीदवारों को 15 से 18 सितंबर तक नामांकन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
Bihar NEET UG: फ्री एग्जिट का विकल्प
पर्षद ने स्पष्ट किया है कि वे उम्मीदवार जिन्होंने पहले चरण में सीट आवंटन के बाद ‘अपग्रेडेशन का विकल्प नो’ चुना है और संस्थान में जाकर दस्तावेज सत्यापन के साथ नामांकन कर लिया है, या जिन्होंने ‘अपग्रेडेशन का विकल्प Yes’ दिया है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लिया है, ऐसे सभी अभ्यर्थी चाहें तो 2 से 3 सितंबर शाम 4 बजे तक फ्री एग्जिट ले सकते हैं. वहीं, जो अभ्यर्थी पहले राउंड में सीट मिलने के बावजूद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करा पाए, उन्हें स्वतः फ्री एग्जिट मान लिया जाएगा.
Bihar NEET UG: एमसीसी ने ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग भी जारी की
दूसरी ओर, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी के 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे के लिए सेकेंड राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 4 से 9 सितंबर तक mcc.nic.in पर किया जा सकेगा. वहीं सीट मैट्रिक्स 3 सितंबर को जारी होगी.
Bihar NEET UG: च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 5 से 9 सितंबर तक
च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 5 से 9 सितंबर तक चलेगी और 9 सितंबर तक विकल्प लॉक करना अनिवार्य होगा. सेकेंड राउंड की काउंसलिंग में वही अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्हें पहले राउंड में कोई सीट आवंटित नहीं हुई थी, या जिन्होंने सीट मिलने के बावजूद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा नहीं किया.
यह भी पढ़ें- हेल्थ सेक्टर से जुड़ी जबरदस्त भर्ती, आज ही करें आवेदन

