21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU में BPA और BFA कोर्स का Round 1 Allotment जारी, यहां देखें CutOff

BHU UG Admission 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने BPA और BFA कोर्सेज के लिए Round 1 Allotment और Cut-Off 2025 जारी कर दिया है. छात्र अपनी सीट अलॉटमेंट और कट-ऑफ स्कोर BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को सीट मिली है, उन्हें 14 सितंबर 2025 तक फीस भुगतान करना जरूरी है.

BHU UG Admission 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने BPA (Bachelor of Performing Arts) और BFA (Bachelor of Fine Arts) कोर्सेस के लिए UG Admission 2025 Round 1 Allotment List जारी कर दी है. इस लिस्ट के साथ Cut-Off स्कोर भी घोषित किए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें निर्धारित समय पर अपनी फीस जमा करनी होगी. यहां आप BHU UG Admission 2025 की डिटेल देखें.

Round 1 Allotment की जानकारी (BHU UG Admission 2025 in Hindi)

BHU ने बताया है कि BPA और BFA कोर्सेस में प्रवेश पाने वाले छात्रों की पहली लिस्ट अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार अपने CUET + Practical Score के आधार पर अलॉट की गई सीट चेक कर सकते हैं. इस लिस्ट में विभिन्न कैटेगरी और कॉलेजों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ अंक तय किए गए हैं.

Cut-Off और सीट अलॉटमेंट डिटेल

  • Bachelor of Performing Arts (Hons.): जनरल कैटेगरी: 635.7890976
  • Bachelor of Performing Arts (Hons.) OBC कैटेगरी: 385.8425208, SC कैटेगरी: 468.7890976.
  • अलग-अलग कॉलेज और कैटेगरी के लिए कट-ऑफ में बड़ा अंतर है. अगर आप कटऑफ विस्तार से देखना चाहते हैं तो नीचे पीडीएफ में देख सकते हैं.

BHU UG Admission 2025: फीस जमा करने की अंतिम तिथि

जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है, उनके लिए फीस भुगतान की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) तय की गई है. यदि उम्मीदवार इस समय सीमा तक अपनी फीस जमा नहीं करते हैं, तो उनकी सीट अगले राउंड में ट्रांसफर हो सकती है. BHU UG Admission 2025 के तहत BPA और BFA कोर्सेस के लिए Round 1 Allotment जारी हो चुका है. 

इसे भी पढ़ें- SSC Update: दिल्ली पुलिस और CAPF SI पेपर-II मार्क्स कैसे देखें? यहां हैं आसान Steps

इसे भी पढ़ें- SSC CGL 2025 Exam: दिल्ली, गुरुग्राम से लेकर झारखंड और जम्मू तक, पहले दिन कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द, जानें वजह

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel