सरकारी पैसे से पोटका के चुनाव प्रेक्षक ने खरीदे अंडर गारमेंट्स, हवाई टिकट और चप्पल, ECI ने की कार्रवाई

election-commission-of-india
Jharkhand Chunav 2024: आईएएस अधिकारी मो जुबैर को सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने के आरोप में हटा दिया गया है. उन्होंने सरकारी पैसे से अपने परिजनों के लिए दिल्ली-रांची के आने-जाने के लिए हवाई टिकट खरीदा.
Jharkhand Chunav 2024: पोटका में विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षक त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी मो जुबैर अली हाशमी को हटा दिया गया है. उनकी जगह ओडिशा कैडर के आइएएस विजय अमृता कुलंगे को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. मो हाशमी पर सरकारी राशि के दुरुपयोग और मातहत अधिकारियों से दुर्व्यवहार का आरोप है.
परिजनों के लिए 80 हजार के टिकट खरीदे
चुनाव प्रेक्षक बन कर पोटका पहुंचे मो हाशमी सरकारी राशि का इस्तेमाल स्वयं के अलावा अपने परिजनों के लिए भी कर रहे थे. उन्होंने अपने परिजनों के दिल्ली से रांची आने-जाने के लिए 79,244 रुपये का एयर टिकट खरीदा. 24,900 रुपये का मोबाइल लिया. यही नहीं, उन्होंने 6,999 रुपये की चप्पल, 4,025 रुपये का शैंपू, कंडीशनर आदि और 3,700 रुपये का अंडर गारमेंट खरीदा. बाहर से 1053 रुपये का खाना भी मंगवाया.
अधिकारियों के साथ दुर्व्यहार करने का भी आरोप
मो हाशमी अपने नीचे के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप है. सहायक प्रेक्षक द्वारा इसकी शिकायत पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से की गयी थी. सहायक प्रेक्षक ने मो हाशमी द्वारा की गयी खरीदारी से संबंधित बिल के साथ शिकायत दर्ज करायी थी.
चुनाव आयोग ने तुरंत लिया एक्शन
उपायुक्त ने मामले की जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव आयोग से मामले में दिशा-निर्देश मांगा गया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो हाशमी को प्रेक्षक से हटाने का आदेश दिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




