27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : 52 साल में पहली बार बिना सोरेन परिवार का बिना मना झामुमो का स्थापना दिवस

स्थापना दिवस में भले ही सोरेन परिवार के सदस्य शामिल नहीं हुए, लेकिन इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मोर्चा संभाल लिया. सांसद महुआ माजी, सांसद विजय हांसदा ने और अन्य नेताओं ने इस बात को भी मंच से कहा और सांसद विजय हांसदा ने अनुपस्थित गुरु जी का संदेश लोगों को सुनाया.

धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में वर्ष 1973 में झामुमो की स्थापना शिबू सोरेन, स्व बिनोद बिहारी महतो व एके राय ने मिलकर की थी. बाद में एके राय इससे अलग हो गये और सिर्फ शिबू सोरेन ही पार्टी को लेकर आगे चले. हर वर्ष धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में चार फरवरी को झामुमो का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाता है. वर्ष 1973 से लेकर वर्ष 2003 तक सोरेन परिवार के सदस्य इस समारोह में शामिल होते थे. इस साल पहली बार ऐसा हुआ कि गोल्फ ग्राउंड में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में सोरेन परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ.

हेमंत सोरेन की कमी खली

गोल्फ ग्राउंड में झामुमो स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री चंपाई सारेन स्वयं उपस्थित थे. इस बार भी बड़े धूम-धाम से समारोह मना, हजारों कार्यकर्ता जूटे. इसके बाद में समारोह में हेमंत सोरेन और गुरु जी शिबू सोरेन की कमी खली. कुछ दिन पहले ही हेमंत सोरेन को इडी ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं गुरु जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण उनके परिवार से कोई भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

कई विधायक मंत्रियों का होता था जुटान

धनबाद झामुमो स्थापना दिवस समारोह में झामुमो के कई विधायक, सांसद, पूर्व मंत्री, मंत्री व पार्टी के वरीय नेताओं का जुटाना होता था, लेकिन सोमवार को कार्यक्रम में कोई भी विधायक नहीं शामिल हो पाये. कारण विश्वासमत को लेकर सभी विधायक, पूर्व मंत्री हैदराबाद गये हुए थे. सिर्फ राजमहल के सांसद विजय हांसदा और राज्य सभा के सदस्य महुआ माजी शामिल हुए. केंद्रीय पदाधिकारी भी कम उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री ने संभाला मोर्चा

स्थापना दिवस में भले ही सोरेन परिवार के सदस्य शामिल नहीं हुए, लेकिन इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मोर्चा संभाल लिया. सांसद महुआ माजी, सांसद विजय हांसदा ने और अन्य नेताओं ने इस बात को भी मंच से कहा और सांसद विजय हांसदा ने अनुपस्थित गुरु जी का संदेश लोगों को सुनाया.

Also Read: JMM Foundation Day: धनबाद में धूमधाम से मना झारखंड मुक्ति मोर्चा का 52वां स्थापना दिवस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें