35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Double Murder case: धनबाद के वासेपुर में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हत्या, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

Double Murder case:धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में डबल मर्डर का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. वहीं, मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. अब तक पुलिस ने एक महिला समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है.

Dhanbad News: बैंक मोड़ पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वासेपुर के गनी मुहल्ला में रविवार की देर शाम दो दोस्त सोहेल और साहिल की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है. इधर, सोमवार को मृतक सोहेल के पिता गिरिडीह सरिया निवासी अकबर के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. अब तक पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

हीरापुर की लड़की से था सोहेल का संपर्क

बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि सोहेल और साहिल दोनों आयशा खातून की बेटी गुड़िया खान के घर में पिछले कई सालों से रह रहे थे. सोहेल का हीरापुर में रहने वाली एक लड़की से संपर्क था. लड़की साहिल की रिश्तेदार थी. अभी तक की जांच में पता चला है कि उसी लड़की के कारण दोनों की निर्मम हत्या हुई है. युवकों के कॉल डिटेल और कई फोटो ग्राफ मिले हैं, जिससे कई तरह की जानकारी मिली है. लेकिन हत्या किसने की है, इस बिंदु पर जांच चल रही है.

Also Read: Double Murder case: धनबाद के वासेपुर में गला रेतकर दो दोस्तों की हत्या, पुलिस की छानबीन जारी
क्या है प्राथमिकी में

सोहेल के पिताअकबर ने बैंक मोड़ थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनका बेटा वासेपुर में रहता था और जब भी वह उसे अपने साथ सरिया ले जाना चाहते थे तो वह नहीं जाता था. यहां रहकर उसे कुछ बुरी लत लग गयी थी. वह फोन पर किसी युवती से बातचीत भी करता था. सोची-समझी साजिश के तहत मेरे पुत्र सोहेल और उसके दोस्त साहिल की तेजधार हथियार से हत्या की गयी है.

देर शाम हुई मिट्टी मंजिल

सोमवार को एसएनएमएमसीएच में सोहेल और साहिल का पोस्टमार्टम किया गया. साहिल के पिता शमीम अंसारी के साथ गुड़िया खान, उपेंद्र सिंह, दो बहनों के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे. वहीं सोहेल के पिता अकबर और चाचा सोनू भी सरिया से पहुंचे हुए थे. दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. देर शाम दोनों की मिट्टी मंजिल की गयी.

मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्राव

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अत्याधिक रक्तस्राव से दोनों की मौत हुई है. जांच के दौरान दोनों के शरीर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर तेजधार हथियार से वार के निशान मिले हैं.

घर में मिला खून का दाग, चार भाइयों को पीट रहे थे मुहल्लेवाले,

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मुहल्ले में किसी के घर का दरवाजा नहीं खुला और कोई बोलने को तैयार नहीं हुआ. लेकिन सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जिस स्थान पर हत्या हुई थी उसके सामने वाले घर सद्दाम का है और यहां खून के निशान मिले हैं. वहां के लोग सद्दाम के चारों भाई बैरिस्टर, साकिब, मिस्टर और प्यारे को पकड़ कर पीट रहे हैं. लोगों ने चारों की जम कर पिटाई की. पुलिस वहां गयी तो चारों को पकड़ी. लोगों ने बताया कि इसके घर में खून का दाग था. वहीं जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि एक भाई दर्जी का काम करता है. कैंची से उसका हाथ कट गया था. उसी का खून है. चारों भाई अलग-अलग स्थान पर काम करते हैं. एक पेंटर है, दूसरा दर्जी , तीसरा पंक्चर दुकान व चौथा छोटी-मोटी दुकान चलाता है.

महिला समेत तीन और लोगों से भी पूछताछ

घटनास्थल के निकट रहने वाले तीन और लोगों को पुलिस ने शक के आधार पर उठाया है. इसमें एक कलाम कुरैशी का बेटा मोंटी कुरैशी है. एक अन्य युवक साजिद को भी हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा टिंकू की पत्नी रेणु को हिरासत में लिया गया है. टिंकू, नन्हें हत्याकांड में जेल गया था और चार दिन पहले ही जेल से बेल पर बाहर निकला है. वहीं रेणु के परिजन भी थाना में जमे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें