10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Double Murder case: धनबाद के वासेपुर में गला रेतकर दो दोस्तों की हत्या, पुलिस की छानबीन जारी

धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. दरअसल, देर रात आरा मोड़ गनी मुहल्ला के पास दो दोस्तों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है. जिससे पूरे इलाका दहशत में है. फिलहास, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें संलिप्त आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा.

Dhanbad News: धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में आरा मोड़ गनी मुहल्ला के पास रविवार रात आठ बजे दो दोस्तों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. मृतकों में मारूफगंज निवासी शमीम अंसारी का पुत्र साहिल (19) और गिरिडीह के सरिया निवासी अकबर अंसारी का पुत्र सोहेल खान (21) था. हत्या की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. घटनास्थल पर हो-हंगामा न हो, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. हत्याकांड की जांच के लिए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा भी पहुंचे.

घनी आबादी के बीच हत्या

जिस जगह हत्या हुई, वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यदि हमला हुआ होगा, तो दोनों चीखे-चिल्लाये होंगे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया. जब पुलिस ने वहां के लोगों से पूछताछ की तो कोई कुछ बताने को तेयार नहीं था.

Also Read: Jharkhand: यहां पीस नहीं, ‘फायर’ है, कोई झुकने को नहीं है तैयार, प्रभावित हो रहा 3 हजार परिवार का रोजगार
गुड़िया खान के घर में रहता था साहिल

गुड़िया खान ने बताया कि उसके मामा शमीम अंसारी का पुत्र साहिल था. बचपन में मां छोड़ कर चली गयी और उसी शोक में पिता शराब पीने का आदी हो गया. उसकी मां आयशा खातून ने साहिल को अपने पास रख लिया. गुड़िया उसे अपने भाई की तरह रखती थी. घटना से आधा घंटा पहले घर का कुछ काम करने के बाद साहिल ने 50 रुपये मांगा और बोला कि अपने दोस्त सोहेल के साथ बाहर कुछ खाने जा रहा है. लेकिन उसके कुछ देर के बाद ही सूचना मिली कि अपराधियों ने तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी है. सोहेल ऑटो चलाता था और उसके पिता अगरबत्ती बनाते हैं.

गली में किया गया हमला, बेरहमी से मारा गया

गनी मुहल्ले की एक सुनसान गली में आधा दर्जन लोगों ने सोहेल और साहिल पर हमला किया. अपराधियों ने दोनों की गर्दन तेजधार हथियार से रेत दी. वार से सोहेल के पेट की अंतड़ी बाहर निकल गयी. वहीं साहिल के हाथ से लेकर शरीर के कई हिस्सों पर कटने का निशान मिला. दोनों मुंह के बल जमीन पर गिरे थे. जिस गली में निर्मम हत्या हुई, वहां कोई व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं है. पांच फीट चौड़ी गली में 100 से ज्यादा घर हैं.

पुलिस मामले की कर रही जांच

एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि दो युवकों को धारदार हथियार से मारा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें संलिप्त आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel