13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का धनबाद दौरा आज, कर सकते हैं कई घोषणाएं

कोयला मंत्री कोयला नगर स्थित शहीद चौक पहुंचकर शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यहां विश्रांतिका का उद्घाटन बाद कोयला भवन में बीसीसीएल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी गुरुवार को बीसीसीएल दौरे पर धनबाद आयेंगे. यह उनका पहला बीसीसीएल दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है. मंत्री श्री जोशी दिल्ली से विशेष विमान से करीब 10:30 बजे दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से 12 बजे धनबाद पहुंचेंगे. बीसीसीएल मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके पश्चात कोयला मंत्री कोयला नगर स्थित शहीद चौक पहुंचकर शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यहां विश्रांतिका का उद्घाटन बाद कोयला भवन में बीसीसीएल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान झरिया मास्टर प्लान की भी समीक्षा होगी. साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय की उम्मीद है. मंत्री कई घोषणाएं भी कर सकते हैं.

ऐना फायर पैच का करेंगे निरीक्षण

दोपहर में लंच के बाद कोयला मंत्री श्री जोशी आइआइटी, आइएसएम के टैक्समीन इनोवेशन हब का दौरा करेंगे. इसके बाद अग्नि प्रभावित क्षेत्र बांसजोड़ा, कतरास व राजापुर राजपूत बस्ती का दौरा करेंगे. इस दौरान कुसुंडा एरिया में स्थित ऐना फायर पैच का निरीक्षण कर आग के बीच कोयला उत्पादन की जानकारी लेंगे. वहीं रात में गणमान्य व्यक्तियों से होटल में मिलेंगे. जबकि शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे धनबाद से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे.

सर्वाधिक ग्रोथ के साथ बेस्ट परफॉर्मिंग कंपनी बनी बीसीसीएल

चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में बीसीसीएल ने न सिर्फ अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन किया है, बल्कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष के कहीं ज्यादा मुनाफा हुआ है. हालांकि कंपनी सेबी से लिस्टेड है, इस कारण मुनाफे का आंकड़ा नहीं बताया गया है. वर्तमान में कोल इंडिया का उत्पादन ग्रोथ 9.92 प्रतिशत पॉजिटिव है. एनइसी को छोड़ कोल इंडिया की लगभग सभी सहाय कंपनियों का उत्पादन ग्रोथ पॉजिटिव है. सर्वाधिक 23.62 प्रतिशत पॉजिटिव ग्रोथ के साथ बीसीसीएल कोल इंडिया की वेस्ट परफॉर्मिंग कंपनी बन गयी है.

कोल इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष (2023-24) में बीसीसीएल ना सिर्फ पॉजिटीव ग्रोथ में, बल्कि अपने लक्ष्य का 110 प्रतिशत कोयला उत्पादन किया है. बीसीसीएल के अलावा एनसीएल (105.57%) व डब्ल्यूसीएल (105.97%) ने ही अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन किया है, जबकि कोल इंडिया की अन्य अनुषंगी कंपनियां अपने उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही है. हालांकि की उत्पादन में एसइसीएल का 18.50 प्रतिशत, इसीएल का 16.70 प्रतिशत, डब्ल्यूसीएल का 15.98 प्रतिशत व सीसीएल का 10.46 प्रतिशत पॉजिटीव ग्रोथ है.

कोल इंडिया ने लक्ष्य का 98.27% किया उत्पादन

चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से 11 जुलाई तक कोल इंडिया ने 197.75 मिलियन टन के अपने लक्ष्य के मुकाबले कुल 194.33 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है. यानी चालू वित्त वर्ष में कोल इंडिया ने अपने लक्ष्य का 98.27 प्रतिशत उत्पादन किया है. कोल इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक बीसीसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल व एनइसी को छोड़ कोल इंडिया की अन्य सहायक कंपनियां लक्ष्य से पीछे चल रही है. वहीं कोयला डिस्पैच की बात करें तो कोल इंडिया ने 218.30 मिलियन टन के लक्ष्य के मुकाबले कुल 206.80 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है, जो लक्ष्य का 94.72 प्रतिशत है.

Also Read: धनबाद छात्रा आत्महत्या मामला : सेंट जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी के प्रिंसिपल और शिक्षिका गिरफ्तार

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel