15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद BBMKU के अंगीभूत कॉलेजों में अभी इंटर की पढ़ाई के लिए करना होगा इंतजार

उच्च शिक्षा निदेशक से मंतव्य मांगा गया है. इसको लेकर निदेशक से पत्राचार किया गया है. उनसे निर्देश मिलने के बाद ही अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया जायेगा.

धनबाद बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई अभी नहीं शुरू होगी. इस संबंध में कुलपति प्रो शुकदेव भोइ का कहना है कि उच्च शिक्षा निदेशालय से स्पष्ट आदेश नहीं मिला है. इसलिए उच्च शिक्षा निदेशक से मंतव्य मांगा गया है. इसको लेकर निदेशक से पत्राचार किया गया है. उनसे निर्देश मिलने के बाद ही अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया जायेगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य के सभी अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी रखने की घोषणा की थी. इसके बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी रखने बैठक कर निर्णय लिया था. इस बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की उप निदेशक ने सभी अंगीभूत कॉलेजों को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा था. यह पत्र उन्होंने 13 जुलाई को लिखा था. कुलपति प्रो शुकदेव का कहना है कि इस पत्र में स्पष्ट रूप से इंटर की पढ़ाई शुरू करने का निर्देश नहीं दिया गया है.

बाेकारो विधायक बिरंची नारायण ने कुलपति से की मुलाकात

वहीं बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कुलपति प्रो शुकदेव भोइ से धनबाद व बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी रखने की मांग की. उन्होंने कुलपति को बताया कि बीबीएमकेयू को छोड़ राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के सभी कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी है, लेकिन अभी तक बीबीएमकेयू में ही इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि विवि प्रशासन द्वारा इस संबंध में अभी निर्णय नहीं लेने के कारण अब इस मुद्दे को लेकर वह उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के प्रधान सचिव से बात करेंगे.

Also Read: धनबाद IIT-ISM में कैंपस सीजन का कैलेंडर जारी, एक सितंबर से शुरू होगा ऑनलाइन इंटरव्यू

बीबीएमकेयू में शिक्षकों को सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक रहना होगा

बीबीएमकेयू के पीजी शिक्षक प्रतिदिन 10:30 से शाम 4:30 तक अनिवार्य रूप से रहेंगे. इसको लेकर बीबीएमकेयू प्रशासन ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नए आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है. पहले शिक्षकों को सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक रुकना होता था.

शिक्षिका से हुई बदसलूकी की जांच की मांग

विधायक ने कुलपति के समक्ष बीते दिनों बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में एक शिक्षिका के साथ हुई बदसलूकी का मामला भी उठाया. उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य पर आरोप लगाया है. श्री नारायण ने कुलपति से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. इस पर कुलपति ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

संबद्ध कॉलेजों का मामला उठाया

विधायक ने कई संबद्ध कॉलेजों में नये शासी निकाय के गठन पर सवाल उठाया. उन्होंने एसएस कॉलेज, चास का उदाहरण देते हुए बताया कि यहां विवि ने पूर्व के शासी निकाय की गलतियों की सजा वर्तमान शासी निकाय को भंग करके दी है. उन्होंने इस शासी निकाय को फिर से बहाल करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कुलपति से बोकारो के संबद्ध कॉलेजों में विवि प्रतिनिधि बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों को बनाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि धनबाद से जो शिक्षक बोकारो के संबद्ध कॉलेजों में विवि प्रतिनिधि नियुक्त किये जाते हैं, अक्सर बैठकों में नहीं आते हैं. ऐसे में इन कॉलेजों का काम प्रभावित होता है. इन मांगों पर कुलपति ने विचार करने का भरोसा दिया है. इससे पहले कुलपति ने बोकारो विधायक का परिसर में स्वागत किया. मौके पर रजिस्ट्रार डॉ कौशल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: जांच करने बीबीएमकेयू पहुंची शिक्षा विभाग की टीम, फाइलें जब्त कर ले गयी

आरवीएस कॉलेज चास की विवि प्रतिनिधि ने दिया इस्तीफा

आरवीएस कॉलेज चास की विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ कल्पना प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार डॉ कौशल प्रसाद को सौंप दिया है. उन्होंने अपना यह इस्तीफा सोमवार को ही सौंप दिया था. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस जिम्मेवारी उठाने में असमर्थता जतायी हैं. हालांकि विवि प्रशासन ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. उनसे इस दायित्व को भी देखते रहने का आग्रह किया है. डॉ कल्पना प्रसाद विवि लाइफ साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष हैं.

Also Read: धनबाद : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का हाल बेहाल, जमीन पर गद्दा बिछाकर सोती व दरी पर बैठ पढ़ती हैं छात्राएं

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel