धनबाद. झारखंड के धनबाद महिला थाना में मंगलवार को बिहार के नालंदा से पहुंचीं दो सहेलियों के कारण काफी देर तक हाईवॉल्टेज ड्रामा होता रहा. दोनों का कहना था कि वो आपस में प्रेम करती हैं और शादी कर पति-पत्नी के रूप में रहना चाहती हैं. उन दोनों ने महिला थाना प्रभारी कुमारी विशाखा से मदद की गुहार लगायी. उन्होंने कहा कि वे पढ़कर कुछ बनने के बाद शादी करना चाहती थीं, लेकिन एक सहेली की शादी तय कर देने के कारण उन्होंने भाग जाने का फैसला किया.
22 फरवरी को होनी है एक सहेली की शादी
दोनों सहेलियों ने कहा कि दोनों बीएससी की छात्रा हैं. दोनों शुरू से ही साथ पढ़ती हैं. सात साल से उनके बीच बहुत घनिष्टता है. वो दोनों पढ़कर पहले कुछ बनना चाहती हैं, फिर शादी करना चाहती हैं, पर उनमें से एक की शादी उसके घरवालों ने तय कर दी है. इस वजह से उन दोनों ने भागने का फैसला किया. उस लड़की की शादी 22 फरवरी को होनी है. दोनों ने बताया कि वो किसी भी हालत में साथ रहना चाहती हैं. इसलिए कोई रास्ता नहीं दिखा तो दोनों भागकर अपने एक रिश्तेदार के यहां धनबाद आ गयीं.
हर हाल में साथ रहना चाहती हैं सहेलियां
दोनों ने पुलिस को बताया कि जिस लड़की की शादी होनी है, उसके माता-पिता ने गलत आरोप लगाकर दूसरी लड़की पर अपहरण का केस कर दिया है. धनबाद में उनके रिश्तेदार ने दोनों को महिला थाना पहुंचाया. महिला थाना प्रभारी ने नालंदा पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. वहां के थाना प्रभारी ने उस लड़की के किडनैप होने की जानकारी दी. पुलिस नालंदा से दोनों को लेने के लिए निकल गयी है. फिलहाल दोनों को महिला थाना में रखा गया है. उनका कहना था चाहे जो हो दोनों हमेशा साथ रहेंगी.

