19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के BBMKU के 18 शिक्षक होंगे सेवानिवृत्त, देखें पूरी लिस्ट

धनबाद के BBMKU में नये साल में कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो जायेंगे. कुल 18 शिक्षक सेवानिवृत्त होंगे. जिसमें से पीजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व कॉलेज व शिक्षक व डेमांस्ट्रेटर शामिल हैं.

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीबीएमकेयू) के 18 शिक्षक इस साल सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इसमें पीजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व कॉलेज व शिक्षक व डेमांस्ट्रेटर शामिल हैं. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू व डीन साइंस व डीन कामर्स भी हैं.

Also Read: टैगोर हिल पर अवैध निर्माण मामले में CO ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट, जांच में इस बात की हुई पुष्टि

पीके राय कॉलेज को फरवरी बाद फिर मिलेगा नया प्राचार्य

पीके राय कॉलेज को फरवरी में प्राचार्य मिलेगा. पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डाॅ बीके सिन्हा नवंबर में ही रांची चले गये हैं. उनके स्थान पर कॉलेज के वरीय शिक्षक डाॅ नसीम अहमद को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. डाॅ अहमद फरवरी में सेवानिवृत्त होनेवाले हैं. ऐसे में पीके राय कॉलेज को फरवरी में फिर नया प्राचार्य मिलेगा.

Also Read: Jharkhand News: साहिबगंज में रेबिका हत्याकांड के बाद पहाड़िया युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी धमकी

कौन किस माह सेवानिवृत्त होंगे

  • जनवरी : डाॅ मनमोहन सिंह एसोसिएट प्रोफेसर पीजी समाजशास्त्र, डाॅ बीके सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर चास कालेज व मीरा सिन्हा डेमांस्ट्रेटर एसएसएलएनटी महिला कालेज.

  • फरवरी : डाॅ नसीम अहमद असिस्टेंट प्रोफेसर सह प्रभारी प्राचार्य पीके राय कालेज, डाॅ सीमा सिन्हा एसाेसिएट प्रोफेसर.

  • मार्च : डाॅ एलबी पालिवार एसाेसिएट प्रोफेसर पीजी कामर्स विभाग.

  • अप्रैल : डाॅ ज्ञान चंद्र राय एसोसिएट प्रोफेसर कतरास काॅलेज, एसके चोपड़ा डीन कामर्स कामर्स सह एसाेसिएट प्रोफेसर आरएसपी कालेज झरिया व डाॅ उत्तम कुमार त्रिगुनाइत एसाेसिएट प्रोफेसर कतरास कालेज.

  • मई : डाॅ एसएन पांडेय असिस्टेंट प्रोफेसर चास कालेज व बांके बिहारी सिंह डेमांस्ट्रेशन बीएस सिटी कालेज.

  • जून : राजनाथ विश्वकर्मा डेमांस्ट्रेटर सिंदरी कालेज.

  • अगस्त : डाॅ एन सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर चास कालेज.

  • सितंबर : डाॅ एसके सिन्हा एसोसिएट प्रोफेसर सह डीएसडब्ल्यू बीबीएमकेयू.

  • अक्टूबर : डाॅ ओपी सिन्हा असिस्टेंट प्रोफेसर चास कालेज.

  • दिसंबर : डाॅ जेएन सिंह एसोसिएट प्रोफेसर आरएसपी कालेज सह डीन साइंस बीबीएमकेयू, डाॅ दीपक प्रकाश कुंवर एसोसिएट प्रोफेसर व डाॅ के बंदोपाध्याय एसोसिएट प्रोफेसर पीजी भौतिकी विभाग.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel