19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला 2023: देवघर से अन्य जिलों के साथ इन राज्यों के लिए भी चल रही स्पेशल बसें, जानें रूट, किराया व समय

देवघर के श्रावणी मेला में देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं. कांवरियों और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं. देवघर से झारखंड के अलग-अलग जिलों के साथ कई राज्यों के लिए भी बस चलाई जा रही है. आइए इन स्पेशल बसों का समय, रूट व किराया जानते हैं.

श्रावणी मेला 2023: देवघर का बाबाधाम द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है. इसे मनोकामना लिंग भी कहा जाता है. कहते हैं कि इस मंदिर में आकर भक्त जो भी मांगते हैं, भगवान भोलेनाथ उसकी मुराद जरूर पूरी करते हैं. देवघर में हर साल एक महीने में श्रावणी मेला लगता है, जिसमें देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं. इस साल मलमास होने के कारण श्रावणी मेला दो महीने का होगा. कांवरियों और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं. देवघर से झारखंड के अलग-अलग जिलों के साथ कई राज्यों के लिए भी बस चलाई जा रही है. आइए इन स्पेशल बसों की टाइंमिंग, रूट और किराया जानते हैं.

देवघर से खुलनेवाली बसें

रांची के लिए बस का समय

नोट: रांची के लिए एसी बस में प्रति व्यक्ति 450 रुपया एवं नॉन एसी में 400 रुपये

कोलकाता के लिए 

  • 7:00 बजे शाम में

  • 7:55 बजे रात में 

किराया प्रति व्यक्ति 500 रुपये

सिलीगुड़ी के लिए 

  • 11:00 बजे रात 

  • 11:30 बजे रात

किराया प्रति व्यक्ति 550 रुपये

गिरीडीह के लिए

  • 0:40 बजे अहले सुबह में

  • 07:45 बजे दिन में

  • 09:00 बजे दिन में

  • 10:40 बजे दिन में

  • 10:55 बजे दिन में

  • 11:39 बजे दिन में

  • 12:00 बजे दिन में

  • 12:25 बजे दिन में

  • 01:05 बजे दिन में

  • 02:40 बजे दिन में

किराया प्रति व्यक्ति 120 रुपये

तारापीठ  के लिए- 8:00 बजे सुबह, किराया 200 रुपये

कटिहार  के लिए- 12:20 बजे दिन में, किराया 300 रुपये

दुर्गापुर  के लिए

  • 10:40 बजे दिन में 

  • 11:40 बजे दिन में 

पटना के लिए 

  • 02: 00 बजे रात में 

  • 09:30 बजे दिन में 

  • 10:00 बजे दिन में 

किराया प्रति आदमी 500 रुपये

सुल्तानगंज के लिए- 02:00 रात से हर आधे घंटे के अंतराल में लगातार बस सेवा, किराया प्रति आदमी 200 रुपये

कांवरिया पथ कहां से कितने किलोमीटर

  • सुल्तानगंज से असरगंज 11

  • असरगंज से मनिया मोड़ 12

  • मनिया मोड़ से कुमारसार 6

  • कुमरसार से जिलेबिया 11

  • जिलेबिया से सूईया 12

  • सूईया से कांवरिया 13

  • कांवरिया से इनारावरण 08

  • ईनारावरण से गोड़ियारी 08

  • गोड़ियारी से कलकतिया 08

  • कलकतिया से दर्शनिया 06

  • दर्शनिया से बाबाधाम 01

  • कुल 96

(नये कच्चे कांवरिया पथ के निर्माण से पिछले साल से दूरी 09 किमी कम हो गयी है.)

Also Read: श्रावणी मेला 2023: देवघर में दो पेड़ा दुकानों को कराया गया बंद, बगैर लाइसेंस हो रहा था संचालन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel