38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime News : झारखंड में साइबर अपराधियों पर लगेगा CCA, ED करेगा संपत्ति अटैच, ये है तैयारी

पुलिस अब साइबर अपराधियों (cyber criminals) पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है. अवैध कमाई से अकूत संपत्ति हासिल करने वाले अपराधियों की पुलिस सूची तैयार कर रही है. ऐसे साइबर अपराधियों की संपत्ति इडी (ED) अटैच करेगा. इनके खिलाफ सीसीए (CCA) भी लगेगा.

Jharkhand Cyber Crime News, देवघर न्यूज : झारखंड के देवघर जिले में पुलिस अब साइबर अपराधियों पर सख्ती बढ़ाने वाली है. लगातार जेल से बाहर आकर साइबर अपराध नहीं छोड़ने वाले तथा अवैध कमाई से अकूत संपत्ति हासिल कर आलीशान मकान खड़े करने वाले व चमचमाती गाड़ियों से घूमने वालों की पुलिस सूची तैयार कर रही है. ऐसे साइबर अपराधियों की संपत्ति इडी से अटैच कराने की अनुशंसा की जायेगी. इसके साथ ही उनलोगों पर सीसीए लगवाने व जिला बदर कराने की भी अनुशंसा की जायेगी.

सोमवार को भी साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदेही, सारठ थाना क्षेत्र के कपसा, पालोजोरी थाना क्षेत्र के पथरघटिया व अंगवाली और करौं थाना क्षेत्र के डिंडाकोली, गौरीपुर व जांत गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान ग्राहक सेवा प्रतिनिधि साइबर ठगी करने वाले 14 युवकों को गिरफ्तार किया गया. इनलोगों के पास से छापामारी टीम ने 25 मोबाइल सहित 52 सिम कार्ड, दो एटीएम, दो पासबुक, दो चेकबुक व एक लैपटॉप बरामद किया.

Also Read: झारखंड के Deoghar AIIMS OPD के उद्घाटन में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya, मिलेगा बेहतर इलाज

पुलिस ने बताया कि साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिये साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना, आवास योजना, बाढ़ सुखाड़ राहत कोष के नाम पर लाभुकों को कॉल कर झांसे में लेने के बाद ठगी करते हैं. फोन-पे ग्राहक को कैशबैक का झांसा देकर विभिन्न इ-वॉलेट पे यू मनी, फ्री चार्ज से ठगी करते हैं. साथ ही ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें एटीएम बंद होने का झांसा देकर ठगी करते हैं. इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है. फोन-पे, पेटीएम में पीड़ित का एटीएम नंबर जोड़कर एड मनी कर ओटीपी प्राप्त करते हैं और साइबर ठगी करते हैं. टीम व्यूवर व क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप इंस्टॉल कराकर झांसे से ग्राहकों को फोन कर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी करते हैं.

Also Read: Train News : झारखंड के देवघर में टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी की कपलिंग टूटी, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें