12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News : झारखंड के देवघर में टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी की कपलिंग टूटी, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन

मालगाड़ी (freight train) जैसे ही नरगंजो हॉल्ट के समीप पहुंची तो अचानक ब्रेक वैन के 05-06 बोगी के बीच कापलिंग (coupling) टूट गयी और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी. इस कारण मालगाड़ी नरगंजो हॉल्ट के समीप करीब दोपहर डेढ़ घंटे तक खड़ी रही. इस दौरान अप लाइन भी घंटों प्रभावित रहा.

Train News, देवघर न्यूज : जसीडीह-पटना रेलखंड के नरगंजो- सिमुलतला हॉल्ट के पास आसनसोल से दरभंगा जा रही लोड मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी. सोमवार की दोपहर करीब 12.25 बजे पोल संख्या 356,39 के समीप ट्रेन की कपलिंग टूटने से यह घटना हुई. इस कारण मालगाड़ी नरगंजो हॉल्ट के समीप करीब दोपहर डेढ़ घंटे तक खड़ी रही. इस दौरान अप लाइन भी घंटों प्रभावित रहा.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी जैसे ही नरगंजो हॉल्ट के समीप पहुंची तो अचानक ब्रेक वैन के 05-06 बोगी के बीच कपलिंग टूट गयी और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी. इंजन नंबर 2781 पांच बोगी को लेकर आगे बढ़ गयी. इसके बाद ट्रेन के गार्ड ने इसकी चालक को देने के बाद चालक ने इंजन को रोका. गार्ड ने इसकी सूचना जसीडीह स्टेशन प्रबंधक को दी. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने घटना की जानकारी संबंधित अधिकारी को देते हुए जसीडीह से दूसरा इंजन नंबर 37138602 को भेजकर दोपहर 02:05 बजे बोगी को जोड़कर गंतव्य स्थान तक भेजा.

Also Read: KBC में Amitabh Bachchan के साथ हॉट सीट पर बैठने वाले रांची के Gyan Raj ने की घोषणा, यहां खुलेगी KBC एकेडमी

घटना के बाद कई ट्रेनों के परिचालन भी प्रभावित हो गया. इस क्रम में अपलाइन के 02303 पूर्व सुपर फास्ट दोपहर 12:36 से 02:17 तक घोरपारन हॉल्ट पर खड़ी रही. वहीं 02267 दुरंतो एक्सप्रेस सिमुलतला हॉल्ट पर दोपहर 12:46 से 02:20 तक खड़ी रही, इसके अलावा 63567 आसनसोल- झाझा पैसेंजर ट्रेन दोपहर 12:40 से 02:40 तक जसीडीह स्टेशन में खड़ी रही. वहीं 63568 झाझा-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन तीन घंटे विलंब से चली. उधर, घटना के बाद ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई. ट्रेनें जहां तहां रूक जाने से यात्रियों को खाने-पीने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Also Read: Tata Steel Bonus 2021 : Tata Steel के 23 हजार कर्मचारियों के खाते में आ गया Bonus, ये है अधिकतम बोनस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel