36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूल पकड़ रहा कंझावला कांड, गृह मंत्रालय ने मांगी घटना की विस्तृत रिपोर्ट, गृह मंत्री अमित शाह का निर्देश!

नये साल के मौके पर स्कूटी सवार एक युवती को कार से टक्कर मारने और फिर उसके शव को कार से कई किलोमीटर तक घसीटा गया. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

दिल्ली के कंझावला कांड मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है कई खुलासे हो रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं, अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भी घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.  दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने को कहा गया है.

कंझावला मौत का मामले को लेकर अपनी एफआईआर में पुलिस ने लिखा है कि, चार आरोपियों में से दो दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने 31 दिसंबर 2022 को शाम करीब 7 बजे अपने एक दोस्त से कार उधार ली थी. 1 जनवरी 2023 को सुबह करीब 5 बजे अपने घर पर कार वापस खड़ी कर दी थी. पुलिस ने कहा है कि कार दीपक खन्ना चला रहे थे, आरोपी मनोज मित्तल ड्राइवर की सीट के बगल में बैठे थे. आरोपी मिथुन कुमार और अमित खन्ना कार की पिछली सीट पर थे. प्राथमिकी में कहा गया है कि दुर्घटनास्थल से भागकर उन्होंने कंझावला रोड पर जौंटी गांव के पास कार रोकी, जहां उन्हें कार के नीचे पीड़ित महिला का शव फंसा मिला.

बता दें, नये साल के मौके पर स्कूटी सवार एक युवती को कार से टक्कर मारने और फिर उसके शव को कार से कई किलोमीटर तक घसीटा गया. घटना के एक दिन बाद सुल्तानपुरी में उग्र लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पुलिस दुष्कर्म के मामले को दुर्घटना मानकर इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी घटना को लेकर दिल्ली के एलजी के आवास के बाहर जमकर बवाल काटा.

सीएम केजरीवाल ने की फांसी की मांग: वहीं, घटना को लेकर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे दुर्लभतम अपराध करार दिया है. साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. उन्होंने इस अपराध के लिए जो दोषी है उनके लिए फांसी की सजा की मांग की है. वहीं, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने भी इसे अमानवीय अपराध कहा है.

पुलिस कस्टडी में सभी आरोपी: वहीं, दिल्ली के कंझावला में कार से घसीटकर लड़की की मौत मामले में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. कोर्ट ने आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें, मौत मामले में बीते दिन रविवार सुबह दिल्ली के कंझावला इलाके में एक लड़की का छत विछत हालत में शव मिला था.

चश्मदीद का क्या है बयान: वहीं, इस मामले में खुद को घटना का चश्मदीद बताने वाले दीपक नाम के एक शख्स ने कहा है कि जब उन्होंने कार और उसके नीचे युवती को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया. उन्होंने कहा कि कई किलोमीटर तक उसने कार का पीछा भी किया. उन्होंने बताया कि लाश स्पष्ट रूप से कार के नीचे फंसी दिखाई दे रही थी. उन्होंने पुलिसिया प्रक्रिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस फोन करती रही और पूछती रही कि मैंने शव को कहां देखा है. दीपक ने बताया कि वो एक ऑर्डर पूरा कर रहे थे जब महाराजा अग्रसेन चौक पर एक तेज रफ्तार कार के पीछे उन्होंने महिला को घिसटते देखा. 

Also Read: Covid-19: चीन सहित इन देशों से आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट, देखें नई गाइडलाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें