10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा में डबल मर्डर से सनसनी, घर में सो रहे दादी और पोते की हत्या

डबल मर्डर की इस घटना से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. मृतकों की पहचान सोनवा गांव निवासी ईंट भट्टा कारोबारी दिलीप सिंह की 75 वर्षीय मां तारा देवी और उनके 15 वर्षीय बेटे आदर्श के रूप में की गई है.

दरभंगा. बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक कारोबारी की मां और बेटे को मौत के घाट उतार दिया है. शनिवार की देर रात बदमाश घर में घुसे और धारदार हथियार से वार कर दादी और पोते की हत्या कर दी. घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के सोनवा गांव की है. डबल मर्डर की इस घटना से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान तेज नारायण सिंह की 75 वर्षीया पत्नी तारा देवी तथा उनके पुत्र दिलीप कुमार सिंह के 15 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार सिंह उर्फ राज के रूप में हुई है. दोनों की हत्या सोई हुई अवस्था में कर दी गयी है. दोनों के सिर पर धारदार खंती जैसे किसी हथियार से गोदकर उनकी हत्या की गयी है.

ननिहाल चले गये थे दिलीप सिंह

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिलीप सिंह गांव में ही रहकर ईंट भट्ठा का कारोबार करते हैं. दिलीप सिंह शनिवार की शाम अपनी बीमार मामी को देखने के लिए समस्तीपुर स्थित अपने ननिहाल चले गये थे. इसी का फायदा उठाते हुए देर रात बदमाश घर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुस गये और कमरे में सो रहे दादी-पोते की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये. रविवार की सुबह इसका खुलासा तब हुआ जब गृह स्वामी को चाय नहीं मिली. घर के बाहर दरवाजे पर सोए तेज नारायण सिंह के पास देर तक चाय नहीं आयी तो वह धक्का देकर आंगन के दरवाजे को तोड़कर भीतर गये. इसके बाद देखा कि घर का दरबाजा खुला हुआ है. भीतर झांकने पर वह हक्का-बक्का हो गए. वह रो रोकर शोर मचाने लगे तो भीड़ इकट्ठा हो गई. देखा गया कि दादी पोते की लाशें उनके बिस्तर पर पड़ी हुई है. दोनों का सिर खून से लथपथ था. दोनों दादी-पोते के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं.

Also Read: रक्सौल – काठमांडू रेलखंड पर खर्च होगी 25 हजार करोड़ की राशि, 141 किमी के बीच बनेंगे 32 सुरंग

मृतक किशोर दो भाइयों में छोटा था

घटना की जानकारी तेजी से इलाके में फैल गई. मौके पर जबरदस्त भीड़ जमा हो गई. दादी-पोते की हत्या से पूरे गांव में चीख पुकार मच गई. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में पहुंची बहेड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक घटना के कारणों का कुछ भी पता नहीं चला है. हत्या को लेकर कई प्रकार की बातें कही जा रही है, लेकिन पुलिस कारण को लेकर कुछ नहीं बता रही है. मृतक किशोर दो भाइयों में छोटा था. मृतक का बड़ा भाई आदित्य कुमार सिंह करीब पांच महीने पहले दिल्ली गया था. वहां वह परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले के छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल पर बिरौल एसडीपीओ समेत पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे हैं. पुलिस ने इस मामले में पड़ोस के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही थी. वहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. हत्याकांड के कारणों के संबंध में पूछने पर बिरौल एसडीपीओ सह प्रभारी बेनीपुर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी नेकहा कि छानबीन की जा रही है. दोनों की हत्या की गई है, इसे लेकर स्थानीय लोगों और सूत्रों से जानकारी ली जा रही है. पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई करेगी.

आपसी विवाद हो सकता है कारण

पंचायत के मुखिया ने सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मुझे इस विषय में संतोष कुमार सिंह ने 5 बजकर कर 36 मिनट पर बताया कि दिलीप कुमार सिंह के घर के घटना घट गई है. इसके बाद मैं तुरत वहां पहुंचा. इस बात की जानकारी थाना प्रभारी को 5 बजकर 50 मिनट पर दी. उन्होंने आगे बताया कि इनलोग का आपसी संपति का विवाद चल रहा था. इस संदर्भ में हत्या की आशंका जतायी जा रही है. आगे अनुसंधान का मामला है. मुझे विश्वास है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जायेगा.

उत्तर बिहार में बढ़ी अपराध की घटनाएं

शुक्रवार की रात ही मुजफ्फरपुर के शहरी इलाके में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था. उनके दो बॉडी गार्ड को भी अपराधियों ने मार डाला. पुलिस अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है, लेकिन राज्य की राजनीति इस हत्याकांड से गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और जाप प्रमुख पूर्वसांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर इसे लेकर जोरदार हमला किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel