ePaper

Raid in Bihar: बिहार के दरभंगा में छापेमारी, अभियंता के ठिकानों को खंगाल रही SVU की टीम

8 Oct, 2025 12:23 pm
विज्ञापन
Raid in Bihar: बिहार के दरभंगा में छापेमारी, अभियंता के ठिकानों को खंगाल रही SVU की टीम

Raid in Bihar: निगरानी की टीम दरभंगा, भागलपुर और पटना में उनके कार्यालयों और आवासीय परिसरों को खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान एसवीयू की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जानकारियां मिलने की उम्मीद है. फिलहाल कार्रवाई जारी है.

विज्ञापन

Raid in Bihar: दरभंगा. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जहां सबकी नजर उम्मीदवारों के खर्च पर है, वहीं निगरानी विभाग की टीम बुधवार की सुबह दरभंगा में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के घर छापेमारी करने पहुंची है. सुबह से ही विशेष निगरानी इकाई की टीम दरभंगा में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार की संपत्ति को खंगाल रही है.

आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे

बिहार की विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. प्रणव कुमार वर्तमान में दरभंगा में कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात हैं. भागलपुर व मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार भी आज कल वो संभाल रहे हैं. एसवीयू ने उनके खिलाफ पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(बी), 13(2) और 12 के तहत कांड संख्या 22/2025 दर्ज किया है.

कोर्ट के आदेश पर हो रही छोपमारी

प्रणव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए अवैध रूप से और जानबूझकर लगभग 1,59,52,032 की नजायज संपत्ति अर्जित की, जो उनके ज्ञात वैध आय स्रोतों से कहीं अधिक है. संपत्ति के स्रोत के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ कोर्ट से तलाशी वारंट जारी हुआ है. निगरानी की टीम दरभंगा, भागलपुर और पटना में उनके कार्यालयों और आवासीय परिसरों को खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान एसवीयू की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जानकारियां मिलने की उम्मीद है.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें