ePaper

‘तुमने आने वाली पीढ़ियों को इंस्पायर किया’, इस खिलाड़ी की तारीफ में बिछ गए गौतम गंभीर

28 Jul, 2025 1:22 pm
विज्ञापन
Gautam Gambhir Dressing Room Speech

Gautam Gambhir Dressing Room Speech

Gautam Gambhir Dressing Room Speech: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने 0 पर दो विकेट गंवाने के बाद 425/4 रन बनाकर मुकाबला ड्रॉ कराया. शुभमन गिल की कप्तानी और गौतम गंभीर के टीम संयोजन पर पहले सवाल उठे, लेकिन मैच ड्रॉ होते ही सबने तारीफ की. मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में कोच गंभीर ने टीम के जज्बे की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को संबोधित किया.

विज्ञापन

Gautam Gambhir Dressing Room Speech: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में हार के मुंह से ड्रॉ खींच लिया. कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय बल्लेबाजों ने 0 पर दो विकेट गिरने के बाद ऐतिहासिक पारियां खेलते हुए 4 विकेट पर 425 तक का सफर तय किया. इंडियन टीम एक दिन पहले तक काफी दबाव में थी, कोच गंभीर के टीम संयोजन पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे थे. गिल के गेंदबाजों के उपयोग पर भी कटाक्ष किए गए. हालांकि जैसे ही मैच ड्रॉ हुआ ये सारी बातें तारीफों में बदल गईं. इस शानदार प्रदर्शन के लिए सभी पर दबाव था, मैच के दबाव के बाद जोश दिखा और वह भी भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में, जहां हेड कोच गौतम गंभीर ने चौथे टेस्ट के बाद टीम को संबोधित किया. उनका यह प्रेरणादायक भाषण खासतौर पर ऋषभ पंत को समर्पित था, जिन्होंने गंभीर चोट के बावजूद मैदान पर उतरकर जज्बे की मिसाल पेश की. 

चौथे टेस्ट के दौरान बल्लेबाज़ी करते वक्त पंत के पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिससे वे रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम की जरूरत के समय दोबारा क्रीज पर लौटने का फैसला किया और हाफ सेंचुरी पूरी कर डाली. पंत के इस संघर्ष और समर्पण की क्रिकेट जगत से लेकर फैंस तक हर किसी ने सराहना की. अब कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में इस जज्बे को सलाम करते हुए कहा, “इस टेस्ट टीम की नींव ऋषभ ने रखी है. उसने जो किया है, वो सिर्फ इस ड्रेसिंग रूम को ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा.”

Rishabh pant on crutches. Image: bcci/x

गंभीर ने आगे कहा, “मैं आमतौर पर किसी एक खिलाड़ी के बारे में बात नहीं करता, लेकिन पंत ने जो किया, वह व्यक्तिगत नहीं, बल्कि देश और टीम के लिए था. यह एक विरासत है जो उसने खुद और पूरी टीम के लिए बनाई है. भारत को तुम पर हमेशा गर्व रहेगा.” भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गंभीर के इस स्पीच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है.

उधर, ऋषभ पंत ने भी बल्लेबाजी करने के अपने फैसले पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “मैं किसी व्यक्तिगत उपलब्धि के बारे में नहीं सोच रहा था. मेरा सिर्फ एक मकसद था टीम को जीत दिलाना. जब पूरा देश आपके पीछे खड़ा होता है, तो वो भावना शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. मुझे गर्व है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करता हूं. मेरी टीम के लिए बस एक ही संदेश है चलो जीतते हैं, दोस्तों, देश के लिए कुछ खास करते हैं!”

हालांकि, अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण पंत अब सीरीज के अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन को टीम में शामिल किया गया है. सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. फिलहाल इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत की 2007 से अब तक सीरीज जीतने की हसरत अब समाप्त हो गई है. अब शुभमन गिल के पास अपना शुभारंभ करने के लिए सीरीज को ड्रॉ करवाना ही सबसे बेहतर विकल्प होगा, इसके लिए उन्हें अंतिम मैच में येन केन प्रकारेण जीत ही विकल्प है. 

ये भी पढ़ें:-

भारतीय क्रिकेट इतिहास में हुआ पहली बार, चार बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए इतने सारे रन

जडेजा-सुंदर के सामने बेन स्टोक्स ने दिखाए तेवर, तो फिर ऐसे तोड़ा गया गुरूर, हाथ मिलाने को तरस गए हैरी 

पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया में होंगे चार बदलाव! बुमराह-पंत के साथ ये दो भी आउट, देखें संभावित प्लेइंग XI

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें