ePaper

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी का टैटू I Be… जिंदगी से जुड़ा है कनेक्शन

22 Oct, 2024 1:37 pm
विज्ञापन
Yashaswi Jaiswal

Yashaswi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: टेस्ट क्रिकेट में भारत के ओपनर बल्लेबाज के यशस्वी जायसवाल का Tattoo से काफी याराना है. उन्होंने शरीर पर अपने जीवन से जुड़े विभिन्न तारीखों को गुदवाए हैं. उनके टैटू की तारीख से एक कनेक्शन जुड़ा है, जिसने उनको आज इस मुकाम पर पहुंचाया है.

विज्ञापन

Yashasvi Jaiswal: भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने क्रिकेट मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. 2023 में विंडसर पार्क में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर का शुभारंभ किया. अपने डेब्यू मैच में ही 171 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी. पदार्पण के बाद से जायसवाल ने 12 टेस्ट मैचों में अब तक 2 दोहरे शतक और 3 शतक के साथ 1265 रन बनाए हैं. 

Yashaswi at an award function.

मूल रूप से यूपी के भदोही के रहने वाले यशस्वी 4 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं. अपने पिता के साथ यश कभी फुटपाथ पर गोलगप्पे भी बेचा करते थे. लेकिन कोच इमरान सिंह और ज्वाला सिंह ने इस हीरे को तराशा.  यशस्वी ने अब तक 23 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं और उनमें 36 की औसत से 723 रन बनाए हैं. यशस्वी ने अपनी क्लासिकल बैटिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. IPL में उनका जलवा बरकरार है.  52 मैचों में 64 छक्के लगाने वाले यश जायसवाल 1607 रन बनाए हैं. बाएं हाथ की बल्लेबाजी में ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानने वाले यशस्वी जब लारा से मिले तो उनके गले से लिपट गए थे. 

हाथ का स्पेशल टैटू और तारीख का कनेक्शन

16 अक्टूबर 2019 को, यशस्वी जयसवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी मैच में झारखंड के खिलाफ लाजवाब दोहरा शतक लगाया. इस विशेष पारी ने उन्हें लिस्ट ए और वनडे सहित 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला दुनिया का सबसे कम आयु का खिलाड़ी बना दिया. घरेलू क्रिकेट के उस मैच में जायसवाल उस दिन 17 साल और 292 दिन के थे. 17 साल यशस्वी ने उस मैच में मात्र 154 गेंदों ताबड़तोड़ 203 रन बना डाले थे. 12 छक्के और 17 चौकों से सजी इस पारी ने यशस्वी के अंदर इस बात का विश्वास पैदा किया, कि वे भी विश्व के महानतम खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं.

Tattoo on yashaswi’s hand. Screen grab: bcci/x
Yashaswi instagram post.

’16-10-2019′ टैटू के अलावा, जायसवाल ने अपने शरीर पर बिलीव (believe) और ट्रस्ट (Trust) शब्द भी गुदवाए हैं, जो उनकी सकारात्मक मानसिकता और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने अपनी क्रिकेट यात्रा की महत्वपूर्ण तारीखों को अपने बांई पसलियों के नीचे गुदवाया है, जिसमें आईपीएल, रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत की तारीखें शामिल हैं. यशस्वी को अब भी इंटरनेशनल एकदिवसीय मैचों पदार्पण का इंताजार है. 

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें