WPL 2026: गार्डनर की फिफ्टी हुई फेल, गौतमी बनी हीरो, RCB ने गुजरात को 61 रन से दी मात

WPL 2026 बेंगलुरु टीम के खिलाड़ी
WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग में 19 जनवरी 2026 यानी सोमवार को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला गया. वडोदरा के मैदान पर हुए इस मुकाबले को RCB ने 61 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही WPL में बेंगलुरु ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा है. रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से गौतमी नाइक ने फिफ्टी लगाकर टीम को बड़े टारगेट तक पहुंचाया.
WPL 2026: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई RCB की टीम ने इस मुकाबले में अपने शानदार फॉर्म जारी रखा. उन्होंने गौतमी नाइक (Gautami Naik) की 73 रन की पारी के चलते गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 179 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में गुजरात की ओर से एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने भी फिफ्टी लगाई. लेकिन उनको दूसरे छोर से किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला. जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा.
टॉस के बाद RCB का बड़ा स्कोर
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शुरुआत में गेंदबाजों ने RCB पर दबाव बनाया. पहले ही ओवर में रेणुका सिंह ने ग्रेस हैरिस को एक रन पर आउट कर दिया. अगले ओवर में जॉर्जिया वोल भी सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई. शुरुआती झटकों के बाद कप्तान स्मृति मंधाना और गौतमी नाइक ने पारी को संभाला. मंधाना ने उपयोगी 26 रन बनाए लेकिन 10वें ओवर में वह आउट हो गईं. इसके बाद पूरी जिम्मेदारी गौतमी नाइक के कंधों पर आ गई.
गौतमी नाइक की शानदार पारी
गौतमी नाइक ने बेहद संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की. उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शॉट खेले और अपनी फिफ्टी पूरी की. यह उनका WPL में यादगार प्रदर्शन रहा. गौतमी ने 73 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनके साथ ऋचा घोष ने भी तेज रन बनाए. ऋचा ने 17वें ओवर में आउट होने से पहले अहम योगदान दिया. गौतमी अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गईं लेकिन तब तक आरसीबी बड़ा स्कोर खड़ा कर चुकी थी.
गुजरात की खराब शुरुआत
179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती ओवरों में ही टीम ने लगातार विकेट गंवाए. सिर्फ 56 रन के स्कोर पर गुजरात के छह बल्लेबाज आउट हो चुके थे. आरसीबी की सधी हुई गेंदबाजी के सामने गुजरात की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. रन बनाने का दबाव लगातार बढ़ता गया और बल्लेबाज गलत शॉट खेलने पर मजबूर होते चले गए.
गार्डनर की कोशिश बेकार
कप्तान एशले गार्डनर ने एक छोर संभालने की कोशिश की. उन्होंने भारती के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 54 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास साथ नहीं मिला. 17वें ओवर में गार्डनर के आउट होते ही गुजरात की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 117 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए सयाली सतघरे और नादिन डी क्लर्क ने दो दो विकेट लिए. लॉरेन बेल, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल को एक एक सफलता मिली.
ये भी पढ़ें-
टीम इंडिया का रवैया सही नहीं, न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने के बाद अश्विन ने भारतीय टीम से नाराज
फिटनेस में कोई कमी नहीं, सेंचुरी के बाद इरफान पठान ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




