ePaper

WPL 2026: गुजरात को लगा बडा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुई स्टार विकेटकीपर, BCCI के नियम से बढी मुसीबत

9 Jan, 2026 8:19 am
विज्ञापन
WPL 2026: Gujarat Gaints Team

WPL 2026 में गुजरात जायंट्स टीम के खिलाड़ी, Pic- Social Media/X

WPL 2026 शुरू होने से पहले गुजरात जायंट्स को बडा झटका लगा है. स्टार विकेटकीपर यास्तिका भाटिया चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. सबसे बुरी खबर यह है कि BCCI के एक सख्त नियम के कारण टीम को उनकी जगह कोई दूसरा खिलाडी (रिप्लेसमेंट) नहीं मिलेगा.

विज्ञापन

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगाज आज यानी 9 जनवरी से होने जा रहा है. क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शुरू होने से ठीक पहले गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टीम मुश्किल् में पड गई है. टीम की स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. गुजरात जायंट्स ने यास्तिका को ऑक्शन में 50 लाख रुपये की बडी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. यास्तिका के घुटने में चोट है, जिसके कारण वह हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाई थीं.

BCCI के नियम के कारण नहीं मिलेगा रिप्लेसमेंट

गुजरात जायंट्स के लिए दोहरी मार यह है कि वे यास्तिका भाटिया की जगह किसी दूसरे खिलाडी (रिप्लेसमेंट) को टीम में शामिल नहीं कर सकते. BCCI ने WPL ऑक्शन से पहले ही सभी फ्रेंचाइजियों को कड़े निर्देश दिए थे. इसके मुताबिक, अगर कोई खिलाडी नीलामी से पहले ही चोटिल था और बाद में टूर्नामेंट के लिए अनफिट घोषित होता है, तो फ्रेंचाइजी को उसकी जगह नया खिलाडी साइन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. चूंकि यास्तिका को खरीदते समय ही गुजरात जायंट्स को उनकी चोट के बारे में पता था, इसलिए अब उन्हें अपने मौजूदा स्क्वॉड के साथ ही मैदान में उतरना होगा.

WPL 2026 Yastika Bhatia Injury
WPL मैच के दौरान यास्तिका भाटिया, Pic- Social Media/X

RCB और UP वॉरियर्स की भी बढी धडकनें

सिर्फ गुजरात जायंट्स ही नहीं, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आरसीबी की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर और यूपी वॉरियर्स की प्रतिका भी फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं. अगर ये दोनों खिलाडी टूर्नामेंट शुरू होने तक फिटनेस हासिल नहीं कर पाते हैं, तो BCCI के उसी नियम के तहत इन टीमों को भी कोई रिप्लेसमेंट खिलाडी लेने की इजाजत नहीं मिलेगी. यह इन टीमों के लिए बडा झटका साबित हो सकता है.

टीम संतुलन बिगडा, अब युवाओं पर दारोमदा

यास्तिका भाटिया का बाहर होना गुजरात जायंट्स के टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति के लिए बडा झटका है. वह एक अनुभवी विकेटकीपर और भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. गुजरात की टीम पिछले तीन सीजन में खिताबी जीत हासिल नहीं कर सकी है. पहले दो सीजन में टीम सबसे नीचे रही थी और पिछले सीजन में एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हारकर बाहर हो गई थी. अब यास्तिका की गैरमौजूदगी में टीम को अपने युवा खिलाडियों पर भरोसा जताना होगा और उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.

आज से शुरू होगा WPL का घमासान

WPL 2026 का बिगुल आज (9 जनवरी) को बजने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. वहीं, गुजरात जायंट्स अपने अभियान की शुरुआत 10 जनवरी को नवी मुंबई में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच से करेगी. यास्तिका के बाहर होने के बाद गुजरात जायंट्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

ये भी पढ़ें-

WPL 2026: कब और कहां देख सकते हैं Live Steaming और Live Telecast; टीमें और शेड्यूल डिटेल्स

IND U19 vs SA U19: बिहार के लाल का आतंक, वैभव-एरॉन के तूफान ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा

IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! Tilak Varma न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने मैच से बाहर

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें