ePaper

WPL 2026: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए Live Streaming की डिटेल

10 Jan, 2026 8:40 am
विज्ञापन
UP Warriorz vs Gujarat Giants in WPL 2026

यूपी बनाम गुजरात WPL 2026

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) में आज गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें नवी मुंबई में आमने-सामने होंगी. मेग लैनिंग और एशले गार्डनर की कप्तानी में दोनों टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी. जानिए मैच की टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन से जुड़ी हर अपडेट

विज्ञापन

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का रोमांच अपने चरम पर पहुंचने के लिए तैयार है. शनिवार, 10 जनवरी को नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकडेमी मैदान पर एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें इस सीजन में अपनी पुरानी गलतियों को भुलाकर एक नई और मजबूत शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतर रही हैं. पिछले सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, जिससे उनके फैंस को काफी निराशा हाथ लगी थी. यूपी वॉरियर्स की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी, जबकि गुजरात जायंट्स को एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और वे तीसरे स्थान पर रहे थे. अब नए सीजन और नए जोश के साथ दोनों टीमें खिताबी जीत की दावेदारी पेश करने के लिए बेताब हैं.

कब और कहां खेला जाएगा यह महामुकाबला

गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच WPL 2026 का यह अहम मुकाबला शनिवार, 10 जनवरी को खेला जाएगा. मैच का आयोजन नवी मुंबई के प्रतिष्ठित डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकडेमी स्टेडियम में किया जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. मैच से आधे घंटे पहले यानी दोपहर 3:00 बजे दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस होगा. नवी मुंबई का यह मैदान हमेशा से ही रोमांचक मैचों का गवाह रहा है और दर्शकों को यहां चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है.

कप्तानी में बदलाव और टीमों की नई रणनीति

इस बार WPL 2026 के लिए हुए प्लेयर ऑक्शन के बाद दोनों टीमों के स्वरूप में काफी बदलाव देखने को मिला है. यूपी वॉरियर्स ने अपनी रणनीति में बड़ा फेरबदल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग को अपना नया कप्तान बनाया है. लैनिंग का अनुभव टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. वहीं, टीम ने अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और दुनिया की बेहतरीन स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को रिटेन किया है, जो टीम की रीढ़ मानी जाती हैं. दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स ने अपनी कप्तान एशले गार्डनर पर भरोसा कायम रखा है. उन्होंने पिछले सीजन के अपने कोर ग्रुप को बरकरार रखा है, जो उनकी स्थिरता को दर्शाता है.

दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखती हैं. यूपी वॉरियर्स के पास हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, शिखा पांडे, फोबे लिचफील्ड और डियांड्रा डोटिन जैसी शानदार खिलाड़ी हैं. डोटिन और लिचफील्ड की आक्रामक बल्लेबाजी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकती है. वहीं, गुजरात जायंट्स को इस टूर्नामेंट का ‘डार्क हॉर्स’ माना जा रहा है. उनके पास डेनियल व्याट, यास्तिका भाटिया, रेणुका ठाकुर, जॉर्जिया वेयरहम, सोफी डिवाइन, किम गार्थ और बेथ मूनी जैसी मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. बेथ मूनी और सोफी डिवाइन का अनुभव गुजरात के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है.

लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी पर प्रसारण की जानकारी

क्रिकेट फैंस के लिए इस मैच का लुत्फ उठाना बेहद आसान होगा. भारत में इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा, जहां आप टीवी पर मैच देख सकते हैं. इसके अलावा, जो दर्शक मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, उनके लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट के जरिए गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स के इस रोमांचक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

  • गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, रेणुका सिंह, यास्तिका भाटिया, अनुष्का शर्मा, तनुजा कंवर, कनिका आहूजा, टिटास साधु, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, शिवानी सिंह, डेनियल व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी.
  • यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, फोबे लिचफील्ड, आशा शोभना, सोफी एक्लेस्टोन, डियांड्रा डोटिन, किरण नवगिरे, क्रांति गौड़, श्वेता सहरावत, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, सुमन मीणा, सिमरन शेख, जी त्रिशा, प्रतिका रावल.

ये भी पढ़ें-

WPL 2026: RCB vs MI का हाई वोल्टेज मुकाबला, आखिरी ओवर में चूकी मुंबई, हार पर क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर?

WPL 2026: अमेलिया केर ने बढ़ाया रोमांच, देखें कैसे राधा का विकेट लेकर पलटा मैच, आखिरी गेंद पर मिली जीत

WPL 2026 का रोमांचक आगाज, आखिरी बॉल तक दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, नेलबाइटर मैच में RCB ने मारी बाजी

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें