Team India Schedule 2026: साल के पहले दिन देखें पूरे साल का क्रिकेट कैलेंडर

Indian Cricket Team
Team India Schedule 2026: साल 2026 में टीम इंडिया का काफी व्यस्त कार्यक्रम है. चीफ कोच गौतम गंभीर और युवा कप्तान शुभमन गिल को काफी कुछ साबित करना है. इसी साल भारत को अपने देश में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इस टीम में गिल नहीं हैं और सूर्यकुमार यादवकी कप्तानी में भारत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लगातार दूसरी बार अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी.
Team India Schedule 2026: भारत का 2026 का क्रिकेट कैलेंडर तीन प्रमुख हिस्सों पर आधारित है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर सफेद गेंद क्रिकेट की शुरुआत, भारत और श्रीलंका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और इंग्लैंड का साल के बीच में सफेद गेंद क्रिकेट दौरा. इसके अलावा भी कुछ और क्रिकेट अभी जुड़ना बाकी है. मुख्य कोच गौतम गंभीर और नये टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल के लिए यह साल काफी मायने रखता है. गंभीर के आने के बाद से भारत का टेस्ट में काफी खराब प्रदर्शन रहा है. टेस्ट में अभी भी भारत को काफी काम करना है. सफेद गेंद में भी भारत की नयी टीम के लिए करने को बहुत कुछ है. यह साल यह भी तय करेगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं.
जनवरी 2026: न्यूजीलैंड का भारत दौरा (3 ODI + 5 T20I)
भारत साल की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ मैचों की घरेलू सीरीज से करेगा.
वनडे
11 जनवरी: पहला वनडे – वडोदरा
14 जनवरी: दूसरा वनडे – राजकोट
18 जनवरी: तीसरा वनडे – इंदौर
टी20आई
21 जनवरी: पहला टी20आई – नागपुर
23 जनवरी: दूसरा टी20आई – रायपुर
25 जनवरी: तीसरा टी20आई – गुवाहाटी
28 जनवरी: चौथा टी20आई – विशाखापत्तनम
31 जनवरी: पांचवां टी20आई – तिरुवनंतपुरम
7 फरवरी से 8 मार्च 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (भारत और श्रीलंका)
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे.
26 मार्च से 31 मई, 2026: आईपीएल 2026
2026 के लिए आईपीएल का समय 26 मार्च से 31 मई तक निर्धारित है, जिससे अप्रैल और मई के अधिकांश समय के दौरान भारत के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में विराम लगेगा.
जून 2026: अफगानिस्तान बनाम भारत (1 टेस्ट + 3 ODI)
जून महीने में भारत, अफगानिस्तान की मेजबानी करने जा रहा है, जहां एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की दो प्रारूपों वाली छोटी सीरीज खेली जाएगी. सटीक तिथियां और स्थान अभी तय नहीं किए गए हैं.
जुलाई 2026: भारत का इंग्लैंड दौरा (5 T20I + 3 ODI)
भारत का इंग्लैंड दौरा पूरी तरह से सफेद बॉल क्रिकेट पर आधारित है. इसका शेड्यूल जारी हो गया है.
टी20आई
1 जुलाई – पहला टी20आई – चेस्टर-ले-स्ट्रीट
4 जुलाई – दूसरा टी20आई – मैनचेस्टर
7 जुलाई – तीसरा टी20आई – नॉटिंघम
9 जुलाई – चौथा टी20आई – ब्रिस्टल
11 जुलाई – पांचवां टी20आई – साउथेम्प्टन
वनडे
14 जुलाई – पहला वनडे – बर्मिंघम
16 जुलाई – दूसरा वनडे – कार्डिफ
19 जुलाई – तीसरा वनडे – लॉर्ड्स
अगस्त 2026: भारत का श्रीलंका दौरा (2 टेस्ट)
भारत को श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. मैचों की तारीख और स्थान अभी तय नहीं हुए हैं.
सितंबर 2026: भारत का बांग्लादेश दौरा (3 वनडे + 3 टी20 आई)
भारत का बांग्लादेश का स्थगित सफेद गेंद क्रिकेट दौरा अब सितंबर 2026 में होगा. इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने की उम्मीद है. इसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.
सितंबर-अक्टूबर 2026: भारत बनाम अफगानिस्तान (3 T20I) और वेस्टइंडीज (3 ODI + 5 T20I)
भारत के मानसून के अंतिम दौर के शेड्यूल में मैचों का एक और सेट शामिल है, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर सफेद गेंद की सीरीज की योजना बनाई गई है, हालांकि बोर्ड ने अभी तक विस्तृत कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है.
19 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2026: एशियन गेम्स (जापान)
इस दौरान एशियाई खेलों के कार्यक्रम में क्रिकेट के टी20 प्रारूप में शामिल होने की उम्मीद है.
अक्टूबर-नवंबर 2026: भारत का न्यूजीलैंड दौरा (2 टेस्ट + 3 ODI + 5 T20I)
न्यूजीलैंड का एक पूर्ण बहु-प्रारूपीय दौरा साल के अंत में आयोजित करने की योजना है, जिसका अंतिम कार्यक्रम अभी घोषित किया जाना बाकी है.
दिसंबर 2026: श्रीलंका बनाम भारत (3 ODI + 3 T20I)
भारत 2026 का समापन श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज के साथ करने वाला है. जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं. शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर पर Doubt, पडिक्कल, गायकवाड़ या सरफराज में से किसी एक को मिलेगा मौका
Deepti Sharma बनीं दुनिया की टॉप T20I ऑलराउंडर, अब नजरें झूलन गोस्वामी के रिकॉर्ड पर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




