ePaper

T20 World Cup 2026: क्या बांग्लादेश पर गिरेगी गाज? भारत आने से इनकार पर जय शाह सख्त

23 Jan, 2026 10:37 pm
विज्ञापन
T20 World Cup 2026: Jay shah and BCB

बीसीबी और जय शाह

T20 World Cup 2026 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत आने से साफ मना कर दिया है. ICC के सूत्रों के मुताबिक अगर बांग्लादेश अपने इस अड़ियल रवैये पर कायम रहता है, तो आईसीसी चेयरमैन जय शाह उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुके हैं.

विज्ञापन

भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन करने जा रहे हैं. 7 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी. लेकिन BCB ने अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया है. ऐसे में अब ICC चैयरमैन जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा कदम उठाने का मन बना लिया है. न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट के अनुसार ICC के सुत्र के बताया है कि अगर बांग्लादेश ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का दौरा करने पर सहमत नहीं होता है, तो ICC चेयरमैन जय शाह बांग्लादेश के खिलाफ सख्त कार्रवाई पर विचार करेंगे. बांग्लादेश के अंतिम फैसले से पहले जय शाह दुबई पहुंच चुके हैं.

ICC ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

यह पूरा ड्रामा तब शुरू हुआ जब आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने एक डेडलाइन रख दी थी. आईसीसी ने 21 जनवरी को बांग्लादेश बोर्ड से साफ शब्दों में पूछा था कि क्या उनकी टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी या नहीं. इसके लिए उन्हें सोचने के लिए सिर्फ 24 घंटे का वक्त दिया गया था. आईसीसी चाहती थी कि टूर्नामेंट की तैयारियों में कोई बाधा न आए, इसलिए वे जल्द से जल्द स्थिति साफ करना चाहते थे. लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद जो जवाब आया, उसने सबको चौंका दिया.

सुरक्षा का हवाला देकर पीछे हटा बांग्लादेश 

22 जनवरी को डेडलाइन खत्म होते ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपना फैसला सुना दिया. उन्होंने दो टूक शब्दों में कह दिया कि वे अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे. बोर्ड ने इसके पीछे सबसे बड़ी वजह अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को बताया है. बांग्लादेश का कहना है कि मौजूदा हालात में वे अपनी टीम को भारत भेजने का जोखिम नहीं उठा सकते. हालांकि, आईसीसी के टूर्नामेंट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होते हैं, फिर भी बांग्लादेश बोर्ड ने इसे मानने से इनकार कर दिया है. यह फैसला क्रिकेट फैंस के लिए भी एक बड़ा झटका है जो भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे.

दुबई में जय शाह, हो सकता है बड़ा एक्शन 

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश के इस जवाब के बाद आईसीसी चेयरमैन जय शाह काफी नाराज बताए जा रहे हैं. चूंकि जय शाह इस वक्त दुबई में ही हैं, इसलिए माना जा रहा है कि वे बांग्लादेश के खिलाफ कोई कड़ा कदम उठा सकते हैं. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर कोई देश बिना किसी ठोस अंतरराष्ट्रीय कारण के वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने से मना करता है, तो उस पर भारी जुर्माना या प्रतिबंध भी लग सकता है. अब सबकी नजरें दुबई पर टिकी हैं कि जय शाह इस मामले में क्या फाइनल फैसला सुनाते हैं.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने भारत आने से किया इनकार, खिलाड़ी बोले- सरकार ने हमारी एक ना सुनी

IND vs NZ: रायपुर में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! क्या अक्षर पटेल खेलेंगे?

T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, दो खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर, इनकी किस्मत चमकी

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें