10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 WC: स्कॉटलैंड का ऐतिहासिक जीत के साथ सुपर-12 में कदम, विराट कोहली को बर्थडे पर मिलेगी टीम इंडिया को टक्कर

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम 5 नवंबर को स्कॉटलैंड (Scotland) से भिड़ेगी.

T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को यहां आइसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के पहले दौर के अपने तीसरे मैच में ओमान को आठ विकेट से हरा कर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर सुपर-12 में क्वालिफाइ किया. ग्रुप बी में स्कॉटलैंड तीन जीत से छह अंक लेकर पहले और बांग्लादेश चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा. स्कॉटलैंड ने इस तरह सुपर-12 के ग्रुप दो में जगह सुनिश्चित की, जिसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. पांच नवंबर को स्कॉटलैंड का सामना भारत से होगा.

टीम अब सुपर-12 के एक मुकाबले में 5 नवंबर को टीम इंडिया (Team India) से भिड़ेगी. 5 नवंबर को कप्तान विराट काेहली (Virat Kohli) का 33वां जन्मदिन भी है. कोहली का यह बतौर टी20 कप्तान अंतिम वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भी है. वे टूर्नामेंट के बाद टी20 टीम की कमान छोड़ने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. स्कॉटलैंड (Scotland) की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे राउंड में पहुंची है. स्कॉटलैंड की टीम इससे पहले 2007, 2009 और 2016 में भी टूर्नामेंट में उतरी थी और पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई थी.

Also Read: ओलंपिक के बाद कोर्ट में पीवी सिंधु की दमदार वापसी, डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनई जगह

बता दें कि मैच में ओमान की टीम 20 ओवर में 122 रन पर आउट हो गयी. जवाब में स्कॉटलैंड ने यह लक्ष्य 17 ओवर में दो विकेट पर 123 रन बना कर हासिल कर लिया. कप्तान काइल कोएत्जर (41 रन) और सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुनसे (20) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े. मुनसे आउट होनेवाले पहले खिलाड़ी रहे, जिन्हें फयाज बट ने आउट किया. खावर अली ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर कोएत्जर को बोल्ड कर दूसरा झटका दिया, इस समय स्कोर 75 रन था. कोएत्जर ने 28 गेंद में चौके और तीन छक्के जमाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel