15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus: सौरव गांगुली के घर से आयी बुरी खबर, बेटी सना गांगुली समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

सौरव गांगुली की बेटी सना के अलावा चाचा देबाशीष गांगुली, जो कैब के ट्रेजरार भी हैं. इसके अलावा भाई शुव्रदीप गांगुली और जुइन गांगुली कोरोपा रिपोर्ट में पॉजिटिव आयी हैं.

बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के घर से एक बुरी खबर सामने आ रही है. खबर है कि उनकी बेटी सना गांगुली (Sana Ganguly) समेत घर के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके बाद सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

inside sport के अनुसार सौरव गांगुली की बेटी सना के अलावा चाचा देबाशीष गांगुली, जो कैब के ट्रेजरार भी हैं. इसके अलावा भाई शुव्रदीप गांगुली और जुइन गांगुली कोरोपा रिपोर्ट में पॉजिटिव आयी हैं.

Also Read: चयन समिति की ओर से बोलना सौरव गांगुली का काम नहीं, दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई चीफ पर साधा निशाना

खबर ये भी है कि सौरव गांगुली की बेटी सना में कोरोना वायरस के लक्ष्ण बेहद मामूली हैं. उन्हें घर पर ही कोरेंटिन कर दिया गया है. मालूम हो कुछ दिनों पहले सौरव गांगुली भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हालांकि अब खबर है कि सौरव गांगुली पूरी तरह से कोरोना से उबर चुके हैं. उन्होंने अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और घर पर ही आईसोलेशन में हैं. अस्पताल की ओर से पिछले दिनों बताया गया था कि गांगुली को कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट ने संक्रमित किया था.

अस्पताल के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर नहीं होने के कारण सौरव गांगुली चार दिन बाद छुट्टी दे गयी. अधिकारी ने कहा, गांगुली के नमूनों की जांच में डेल्टा प्लस स्वरूप पॉजिटिव मिला है. गांगुली को ओमिक्रॉन स्वरूप के लिए जांच में निगेटिव आने के बाद शुक्रवार 31 दिसंबर को छुट्टी दे दी गई थी.

गांगुली को इस साल के शुरू में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हृदय संबंधी कुछ समस्याओं के कारण उनकी आपात एंजियोप्लास्टी की गयी थी. उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल के शुरू में कोरोना से संक्रमित हो गये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel