22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ायेंगे धज्जियां, रिकी पोंटिंग ने किया दावा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि गिल तेज गेंदबाजों की जितनी आसानी से खेलता है वह लाजवाब है. उन्होंने कहा कि गिल तेज गेंद पर आगे आकर जो पुल शॉट खेलते हैं उसका कोई जवाब नहीं है.

शुभमन गिल ने हाल के दिनों में सभी प्रारूपों में शतक के साथ वनडे में रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ा है. 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन ने टेस्ट डेब्यू किया था. उस समय वह बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये थे. तब वे 28 रन बनाकर आउट हो गये थे. पिछले लगभग छह महीनों में, उन्होंने उसी पहलू में सुधार के महान संकेत दिये हैं. गिल इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम का हिस्सा हैं.

आईपीएल 2023 के टॉप स्कोरर थे शुभमन गिल

आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने तीन शतक के साथ टूर्नामेंट में सबसे अधिक 890 रन बनाये हैं. वह आईपीएल के एक सीजन में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जीत के लिए गिल से काफी उम्मीदें होंगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में यह फाइनल मुकाबला 7 जून से खेलना है.

Also Read: IPL 2023 में इन स्टार खिलाड़ियों ने मचायी धूम, शुभमन गिल से लेकर रिंकू सिंह तक का धमाल, देखें वीडियो
रोहित शर्मा के साथ गिल करेंगे ओपनिंग

डब्ल्यूटीसी फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा के साथ गिल का ओपनिंग करना लगभग तय है. गिल को पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों का सामना करना होगा. दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में गिल एक महत्वपूर्ण कारक होंगे. पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, ‘वह शानदार फॉर्म में लग रहे हैं. उसके पास कुछ गंभीर क्लास है.

रिकी पोंटिंग ने की जमकर तारीफ

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि गिल का फ्रंट फुट पर शॉर्ट आर्म पुल शॉट ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को सोचने पर मजबूर कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, “वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ जिस तरह का फ्रंट फुट पुल शॉट खेलता है, वह एक ऐसा शॉट होगा जिसकी उसे शायद इस ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ जरूरत होगी. गेंदबाजों के पास इसका जवाब नहीं होता.”

टीम से जुड़ गये हैं गिल

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुरुवार को टीम के बाकी साथियों के साथ अपना पहला प्रशिक्षण सत्र पूरा किया. गिल, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा देर से टीम में शामिल हुए क्योंकि वे आईपीएल 2023 के फाइनल का हिस्सा थे. बल्ले के साथ गिल का शानदार सीजन गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को लगातार दूसरा खिताब नहीं दिला सका लेकिन उन्हें अगले हफ्ते भारतीय रंग में अपनी पहली बड़ी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद होगी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel