Shubman Gill on T20 World Cup: मेरी किस्मत में जो है उसे कोई छीन नहीं सकता, टी20 वर्ल्ड कप की टीम से छुट्टी पर गिल ने ऐसा क्यों कहा?

T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर आया शुभमन गिल का रिएक्शन.
Shubman Gill on T20 World Cup: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का एक बयान वायरल हो रहा है। सिलेक्शन न होने के सवाल पर उन्होंने कहा- 'जो मेरी किस्मत में है, वो मुझे ही मिलेगा.' जानें पूरा मामला.
Shubman Gill on T20 World Cup: टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ कहे जाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला भले ही वनडे में आग उगल रहा हो, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनकी जगह को लेकर अक्सर तलवार लटकी रहती है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब टीम कॉम्बिनेशन की बात आई और गिल को लेकर संशय बना, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसने सबका दिल जीत लिया. अब सोशल मीडिया पर गिल का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या कहा शुभमन गिल ने?
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब गिल से टीम में उनकी जगह और बढ़ते कॉम्पिटिशन को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बेहद सधा हुआ जवाब दिया.
गिल ने मुस्कुराते हुए कहा: ‘देखिए, मैं इन चीजों (सिलेक्शन) के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मेरा काम रन बनाना है. मेरी किस्मत में जो लिखा है, उसे मुझसे कोई छीन नहीं सकता और जो मेरी किस्मत में नहीं है, वो मुझे चाहकर भी नहीं मिलेगा. मैं सिर्फ अपनी मेहनत पर भरोसा करता हूं.’
फैंस का मिला साथ
शुभमन गिल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनका जमकर समर्थन किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘शेर कभी डरता नहीं, गिल की वापसी दमदार होगी.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘किस्मत बहादुरों का साथ देती है, आप वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे.’
T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें-
न्यूजीलैंड की इस गेंदबाज ने WPL 2026 में रचा इतिहारस, MI की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड किया अपने नाम
WPL 2026: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए Live Streaming की डिटेल
वाह क्या कार्बन कॉपी है! कोहली ने नन्हे फैन को देख दिया ऐसा रिएक्शन, Video हुआ वायरल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




