34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज से हो सकते हैं बाहर, चोट के कारण नहीं की बल्लेबाजी

श्रेयस अय्यर की कमर की चोट एक बार फिर उभर आयी है. इस वजह से वह चौथे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. वह इस चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को आखिरी टेस्ट मुकाबले में 10 बल्लेबाजों के साथ ही खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि श्रेयस अय्यर की कमर की चोट एक बार फिर उभर आयी है. चोट के कारण अय्यर भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आये. उम्मीद की जा रही है कि अय्यर शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो जायेंगे. अय्यर की चोट दुबारा उभरने से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का खिलाड़ियों की चोट का प्रबंधन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है.

वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं अय्यर

संभावना है कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से मुंबई में शुरू हो रही तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएं. इस साल विश्व कप सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और अय्यर को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी करनी है. ऐसे में उन्हें आराम दिये जाने की संभावना है. कमर में तकलीफ के कारण अय्यर नागपुर में सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में दूसरे मैच के लिए टीम में वापसी की थी.

Also Read: IND VS AUS: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी शानदार सेंचुरी, टेस्ट में शतक का सूखा किया खत्म
एनसीए पर उठने लगे सवाल

हालांकि अब सवाल यह उठ रहा है कि एनसीए ने एक बार फिर ऐसे खिलाड़ी को खेलने की स्वीकृति दी जो पूरी तरह से फिट नहीं था. पता चला है कि अय्यर ने शनिवार को असहज महसूस किया जिसके बाद रवींद्र जडेजा को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. रविवार को अय्यर मैदान पर भी नहीं आये क्योंकि वह बल्लेबाजी करने की स्थिति में नहीं थे. अय्यर नागपुर टेस्ट में नहीं खेल पाये थे लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए फिट घोषित किया गया था.

गिल और कोहली के शतक से भारत मजबूत

मैच की बात करें तो शुभमन गिल और विराट कोहली के शानदार शतकों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 91 रन की बढ़त ली थी. विराट कोहली अपने दोहरे शतक से चूक गये और 186 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी रविवार को चौथे दिन शुरू हुई. इधर चोटिल उस्मान ख्वाजा भी सलामी बल्लेबाजी करने क्रीज पर नहीं उतरे. कंगारुओं ने बिना किसी नुकसान के स्टंप तक 3 रन बना लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें