29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli vs MS Dhoni: ‘विराट कोहली सुपरमैन, एमएस धोनी बर्फ से भी ज्यादा कूल’

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने कहा, विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तानी बहुत अच्छा काम किया. उन्होंने खुद के साथ-साथ पूरी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को टॉप पर ले जाने के लिए काम किया.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली के व्यक्तित्व और उनकी नेतृत्व क्षमता पर खुलकर बयान दिया है. वॉटसन ने विराट कोहली को सुपरमैन बताया, तो एमएस धोनी को शांत कप्तान करार दिया.

वॉटसन बोले- कोहली सुपरमैन

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने कहा, विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तानी बहुत अच्छा काम किया. उन्होंने खुद के साथ-साथ पूरी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को टॉप पर ले जाने के लिए काम किया. कोहली हमेशा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहते हैं. वॉटसन ने कोहली की तारीफ करते हुए सुपरमैन बताया. वॉटसन ने आगे कहा, विराट कोहली जानते हैं कि साथी खिलाड़ियों को प्रेरित करना है.

Also Read: युवराज सिंह ने भेजा विराट कोहली के लिए स्पेशल गिफ्ट, साथ में एक इमोशनल लेटर भी, आप भी देखें

वॉटसन ने धोनी को बाताया कैप्टन कूल

वॉटसन ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की और बताया बर्फ से भी ज्यादा कूल. वॉटसन ने धोनी की तारीफ में कहा कि धोनी टीम के माहौल से दबाव को हमेशा दूर रखते हैं. धोनी मैदान पर हमेशा साथी खिलाड़ियों की क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं. धोनी मैदान पर अपने सहज ज्ञान पर विश्वास करते हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी पर वॉटसन ने क्या कहा ?

शेन वॉटसन ने टीम इंडिया के नये कप्तान रोहित शर्मा के बारे में अपनी राय रखी. वॉटसन कहा, रोहित शर्मा हमेशा आराम से काम करने पर विश्वास करते हैं. वॉटसन ने कहा, मैंने रोहित शर्मा को कप्तानी करते हुए बेहद करीब से देखा है. उन्हें कुछ भी परेशान नहीं कर सकता. वॉटसन ने कहा, रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है. रोहित कलात्मक बल्लेबाज हैं. कलात्मकता रोहित शर्मा की कप्तानी में भी नजर आती है.

धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में आईपीएल खेले वॉटसन

शेन वॉटसन ने आईपीएल में एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में लंबे समय तक खेला. वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए आईपीएल को अलविदा कहा. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी वॉटसन आईपीएल खेले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें