12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG : कोहली-रोहित की ओपनिंग जैसे दही-जलेबी, वीरेंद्र सहवाग का मजेदार ट्वीट

virender sehwag reaction on rohit virat opening, india vs england, Kohli, Rohit opening, Dahi-Jalebi, कोहली और रोहित की आक्रामक ओपनिंग जोड़ी को देखकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार ट्वीट किया. वीरु ने दोनों की ओपनिंग जोड़ी की तुलना दही और जलेबी की मजेदार जोड़ी से कर दी. वीरु ने दही और जलेबी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- रोहित और विराट की ओपनिंग. क्या खतरनाक जोड़ी है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में नये अवतार में नजर आये. सलामी बल्लेबाज के रूप में लगातार चार मैचों से असफल हो रहे केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर खुद कोहली ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की. ओपनिंग करते हुए विराट कोहली ने 52 गेंदों में दो छक्का और 7 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली.

इधर कोहली और रोहित की आक्रामक ओपनिंग जोड़ी को देखकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार ट्वीट किया. वीरु ने दोनों की ओपनिंग जोड़ी की तुलना दही और जलेबी की मजेदार जोड़ी से कर दी. वीरु ने दही और जलेबी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- रोहित और विराट की ओपनिंग. क्या खतरनाक जोड़ी है.

ओपनिंग करने आये विराट कोहली खतरनाक फॉमें में नजर आये. उन्हेंने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी निभायी. कोहली और रोहित की ओपनिंग जोड़ी ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली और चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. दोनों के बीच साझेदारी केवल 54 गेंदों पर बनी.

Also Read: IND vs ENG : कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग कर रचा इतिहास, ऐसा है ‘विराट’ रिकार्ड

हालांकि इस साझेदारी में रोहित शर्मा का योगदान सबसे अधिक रहा. रोहित ने 34 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 64 रन बनाये. रोहित को बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया. कोहली की आक्रामक पारी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 224 रन बनाये.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel