ePaper

SRH के तुरुप का इक्का, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर तहलका मचाने वाला आ रहा वापस

15 Mar, 2025 12:18 pm
विज्ञापन
Nitish Kumar Reddy and Pat Cummins.

Nitish Kumar Reddy Set to Join SRH Camp. Image: SRH/X

IPL 2025: आईपीएल में सभी टीमें अपने पूरे स्क्वॉड को चुस्त दुरुस्त करने में लगी हैं. इसी क्रम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फ्रेंचाइजी का एक चोटिल सदस्य फिट होकर टीम को जॉइन करने वाला है.

विज्ञापन

IPL 2025: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मेलबर्न में चौथे टेस्ट में 114 रन की साहसिक पारी खेलकर नीतीश कुमार रेड्डी विश्व क्रिकेट में छा गए थे. उनकी पारी की बदौलत भारत न केवल फॉलोऑन टालने में सफल रहा बल्कि हार से भी बच गया. रेड्डी को इसका फायदा भी मिला, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 में शामिल किया गया. हालांकि पहले ही मैच में उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ा. Indian Premier League.  

हालांकि अब भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) साइड स्ट्रेन की समस्या से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नीतीश चोटिल होने के कारण जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं. पीटीआई के अनुसार नीतीश ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और फिजियो ने उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है. आंध्र के इस 21 वर्षीय क्रिकेटर ने अपना आखिरी मैच भारत की तरफ से 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के रूप में खेला था, लेकिन उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी. SunRisers Hyderabad.

नीतीश ने चेन्नई में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले नेट्स पर अभ्यास किया था, लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण वह उस मैच और पांच मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए थे. नीतीश को पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी से पहले हैदराबाद की टीम ने छह करोड़ रुपये में बरकरार रखा था. उन्होंने आईपीएल के पिछले सत्र में 13 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे. इसके अलावा, उन्होंने गेंदबाजी में भी योगदान देते हुए तीन विकेट हासिल किए. नीतीश जल्द ही सनराइजर्स की टीम से जुड़ जाएंगे जिसे अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.

26 मई 2003 को जन्मे नीतीश ने घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है. उन्हें 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था. हालांकि, उस सीजन में उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला. आईपीएल 2025 के लिए, सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो उनकी टीम में महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है. हाल ही में, फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद, नीतीश टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं. एसआरएच का पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निर्धारित है. 

गलत मत समझिए, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज…, मोईन अली ने छेड़ी नई बहस, बयान से पड़ोसियों में उबाल

इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा ही रहेंगे कप्तान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा, BCCI सूत्र ने भी की पुष्टि

पाकिस्तान की लगी लॉटरी, एक और ICC टूर्नामेंट करेगा होस्ट, अगले महीने से शुरू होंगे मुकाबले

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें