10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: हवा में उड़ते हुए पंजाब के इस खिलाड़ी ने लपका हैरतअंगेज कैच, जिसे देखकर सभी हैरान, बताया- IPL का सबसे अच्छा कैच

IPL 2021, PBKS vs KKR Match Highlights: कल के मुकाबले में पंजाब के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने फील्डिंग में कमाल करते हुए एक जबरदस्त कैच लपका.

IPL 2021, PBKS vs KKR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के सोमवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता (Kolkata Knight Riders) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही केकआर को लगातार चार हार के बाद खुश होने का मौका मिला. भले ही पंजाब को कोलकाता के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो पर इस मुकाबले में पंजाब के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने फील्डिंग में कमाल करते हुए एक जबरदस्त कैच लपका.

https://twitter.com/KirketVideoss/status/1386717458158034950

पंजाब के रवि बिश्नोई ने सोमवार को खेले गए मुकाबले मे जो जबरदस्त कैच लपका है, उसे आईपीएल के इस सीजन का अभी तक का सबसे बेहतरीन कैच कहा जा रहा है. बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स़ के ओपनर नीतीश राणा (Nitish Rana) के शून्य पर आउट होने के बाद सुनील नरेन (Sunil Narine) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए, पर तीन गेंद खेलने के बाद नरेन ने आर्शदीप के गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिस की पर बॉल काफी उपर चली गयी. नरेन के शॉट खेलते ही पंजाब के खिलाड़ी रवि रवि बिश्नोई कैच लपकने के लिए दौड़ पड़े.

https://twitter.com/KP24/status/1386716765141422083
Also Read: VIVO IPL 2021 PBKS vs KKR : पंजाब को 5 विकेट से रौंदकर केकेआर जीत की पटरी पर

रवि बिश्नोई ने इस कैच के लंबी दौड़ लगाई और फिर छलांग लगाकर गेंद को जमीन पर गिरने से ठीक पहले लपक लिया. इससे सुनील नरेन की पारी का अंत हुआ. यह कैच लपककर वे खुद भी अचंभित से रह गए. वे खुशी के मारे गेंद को लेकर दौड़ गए. पंजाब किंग्स के खिलाड़ी भी इस कैच से काफी खुश दिखाई. बिश्नोई के इस कैच की तारीफ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह कैच हर आईपीएल टूर्नामेंट का सबसे अच्छा कैच’ था. बता दें कि केकेआर ने पहले पंजाब को 9 विकेट गिराकर 123 रन पर रोक दिया. बाद में 5 विकेट खोकर 20 गेंद शेष रहते 126 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel