10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत और बांग्लादेश दिव्यांगजन T-20 सीरीज 27 सितंबर से, मेकॉन स्टेडियम में खेले जायेंगे तीनों मैच

झारखंड की राजधानी रांची में 27, 28 और 29 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांग टी20 सीरीज खेला जायेगा. सभी मुकाबले मेकॉन स्टेडियम में खेले जायेंगे. आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गयी है. आयोजन समिति ने क्रिकेट प्रेमियों से मैच देखने के लिए स्टेडियम आने का अनुरोध किया है.

भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांगजनों के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच सीरीज “रॉयल एसएस कप” के लिए भारत और बांग्लादेश टीम आज सौमित खान के नेतृत्व में रांची पहुंच गयी है. दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 27 से 29 सितंबर तक मेकॉन स्टेडियम रांची में तीन मैचों की सीरीज खेली जायेगी. दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी गजल खान ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद सीरीज का उद्घाटन करेंगे.

रोमांचक मैच की उम्मीद

अपना अंतिम सीरीज खेल रहे बांग्लादेशी कप्तान सौमित खान ने बताया कि भारत और बांग्लादेश का पिछला सीरीज काफी दिलचस्प रहा था और फैसला सुपर ओवर में हुआ था. रांची की जनता का प्यार और सहयोग उत्साहवर्द्धक है. भारतीय टीम के कप्तान सुभ्रो जॉर्डर ने कहा कि इस बार भारत की टीम की तैरारी पूरी है. बारिश ने तैयारी में खलल डाला है लेकिन भारतीय टीम किसी भी दिव्यांगजन टीम को हराने में सक्षम है. मौसम को देखते हुए उन्होंने तेज गेंदबाजी को तुरुप का इक्का बताया.

Also Read: दिव्‍यांग क्रिकेट टीम के कप्‍तान मुकेश कंचन होंगे दिव्यांग रत्न 2018 से सम्मानित
भारतीय टीम में बदलाव संभव

विदित हो कि बांग्लादेश कि टीम ने वाराणसी में खेले गये एकमात्र एक दिवसीय मैच में भारत को हरा दिया था. इसलिए भारतीय टीम में कुछ परिवर्तन संभव हैं. सीरीज को सीसीएल, सीएमपीडीआई, एनटीपीसी, मेकॉन, सार्थक, झारखंड सरकार, वैम्स, पुरुश्री, मिशन ब्लू फाउंडेशन, संफोर्ड, मिलियन ड्रीम्स, सोभेकर, बिग एफएम आदि का सहयोग प्राप्त है.

भारतीय टीम 

सूव्रो जॉर्डर (कप्तान), सैयद शाह( उप कप्तान, कैलाश प्रसाद, टिक्का सिंह, बलराज, गुलामुद्दीन, अकिब मालिक, शील प्रकाश, सचिन शिव, मयूर रमेश, जमीर पठान, निखिल कुमार, रविन्द्र कंबोज, लीगा राज और धर्मेन्द्र कुमार। टीम में झारखण्ड के मुकेश कंचन, निशांत कुमार, वागीश त्रिपाठी, विजय कुमार महतो, विशाल नायक और शौकत अली शामिल हैं.

Also Read: Divyang Shadi Anudan Yojana: दिव्यांग एक फॉर्म भरें और पाएं 35 हजार तक का अनुदान, ऐसे करें आवेदन
आयोजन समिति 

संरक्षक- प्रणव कुमार बब्बू, अंतू तिर्की, पूनम आनंद, कृष्ण मोहन सिंह; अध्यक्ष- राहुल मेहता, उपाध्यक्ष- श्रेया तिवारी, सचिव- सरिता सिन्हा, संयुक्त सचिव- पूजा सिन्हा, प्रिया बर्मन, वसीम आलम. झारखण्ड डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि उचित आर्थिक मदद का अभाव और मौसम चिंता का विषय है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को 27, 28 और 29 तारीख को 11.30 बजे से मेकॉन स्टेडियम में आकर मैच देखने का अनुरोध किया.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel