ePaper

IND vs SA 5th T20: अहमदाबाद में कैसा है मौसम का मिजाज, क्या पिच से बल्लेबाजों को मिलेगी मदद? जानें सबकुछ

19 Dec, 2025 9:59 am
विज्ञापन
Narendra Modi Stadium Ahmedabad

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है मौसम का मिजाज और पिच का हाल, फोटो- ICC (X)

IND vs SA 5th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. लखनऊ मैच रद्द होने के बाद सीरीज 2-1 पर अटकी है. पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, जबकि टॉस और ओस अहम भूमिका निभा सकते हैं. दोनों टीमों के बड़े खिलाड़ियों पर मैच का दारोमदार रहेगा.

विज्ञापन

IND vs SA 5th T20: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब अपने सबसे दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है. लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा मुकाबला धुंध के कारण रद्द हो गया, जिसके बाद सीरीज का फैसला अब आखिरी मैच से होना है. फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन साउथ अफ्रीका के पास बराबरी करने का सुनहरा मौका है. दोनों टीमों के बीच यह निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पिच, टॉस और बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन मैच का रुख तय कर सकता है. (Pitch Report Weather Forecast of India vs South Africa Match).

IND vs SA सीरीज का हाल 

भारत ने सीरीज की शुरुआत दमदार अंदाज में की और शुरुआती मुकाबलों में बढ़त बना ली. हालांकि साउथ अफ्रीका ने भी अपनी ताकत दिखाई और एक मैच जीतकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. चौथा मैच रद्द होने से अब दोनों टीमों पर दबाव साफ नजर आ रहा है. भारत अगर यह मुकाबला जीतता है तो सीरीज अपने नाम करेगा, वहीं साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. ऐसे में दोनों कप्तानों की रणनीति और खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती काफी अहम रहने वाली है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां बड़े स्कोर बनते देखे गए हैं और तेज आउटफील्ड की वजह से गेंद तेजी से बाउंड्री तक पहुंचती है. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग और उछाल मिल सकता है, लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है बल्लेबाजी आसान हो जाती है. मैदान बड़ा होने के कारण स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होता और बल्लेबाजों को अच्छी टाइमिंग की जरूरत होती है.

टॉस और ओस की भूमिका

इस मैदान पर टॉस की भूमिका काफी अहम मानी जाती है. शाम के समय दूसरी पारी में ओस आने की संभावना रहती है, जिससे गेंदबाजों को पकड़ बनाने में दिक्कत होती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. अब तक यहां खेले गए सात टी20 इंटरनेशनल मैचों में चार बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि तीन बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिली है. औसतन पहली पारी का स्कोर 180 से 185 रन के आसपास रहा है.

भारतीय टीम पर किसका रहेगा दबाव

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सभी की नजरें होंगी. अब तक इस सीरीज में वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और टीम उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करेगी. शुभमन गिल के बाहर रहने की संभावना है, जिससे संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी. अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव से भी टीम को अहम विकेट की उम्मीद रहेगी.

साउथ अफ्रीका की रणनीति और हेड टू हेड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में पूरी ताकत के साथ उतरेगी. क्विंटन डिकॉक और एडन मार्करम पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी, जबकि डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी और मार्को यानसन अहम भूमिका निभा सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक 35 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 20 और साउथ अफ्रीका ने 13 मुकाबले जीते हैं. यह आंकड़ा भी भारतीय टीम को आत्मविश्वास देगा, लेकिन मैदान पर असली फैसला प्रदर्शन से ही होगा.

ये भी पढ़ें-

कब और कहां देखें IND vs SA आखिरी टी20 मैच, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

बड़ी खबर! UPCA का फैसला, IND vs SA मैच रद्द होने के बाद वापस मिलेगा पैसा, जानें आपको क्या करना होगा

कोच से ज्यादा टीम के… कपिल देव ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर दिया दो टूक बयान

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें