ePaper

IND vs NZ: चोटिल हुए ऋषभ पंत, इस युवा बल्लेबाज की रातों-रात खुली किस्मत, टीम में हुआ शामिल

11 Jan, 2026 11:07 am
विज्ञापन
IND vs NZ: Jurel Replace Pant

ध्रुव जुरेल को चोटिल ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया, Pic- PTI

IND vs NZ: 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं. वडोदरा में प्रैक्टिस के दौरान पंत को चोट लगी. उनकी जगह टीम में युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को जोड़ा गया है.

विज्ञापन

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह खबर बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) स्टेडियम में होने वाले पहले मैच से ठीक पहले आई है, जिससे फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों की चिंता बढ़ गई है. पंत की जगह युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को टीम में शामिल किया गया है, जो शनिवार रात ही टीम के साथ जुड़ चुके हैं.

प्रैक्टिस के दौरान कैसे हुआ हादसा?

ऋषभ पंत के साथ यह घटना मैच से एक दिन पहले यानी शनिवार को वडोदरा में प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुई. भारतीय टीम नेट में पसीना बहा रही थी और पंत बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे. उसी दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की एक गेंद पंत की पसलियों और पेट के निचले हिस्से में जोर से लगी. गेंद लगते ही पंत दर्द से कराह उठे और उन्हें तुरंत नेट से बाहर ले जाया गया. शुरुआत में लगा कि चोट मामूली होगी, लेकिन दर्द कम नहीं होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यह घटना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि पंत मिडिल ऑर्डर में टीम की जान माने जाते हैं.

BCCI ने मेडिकल रिपोर्ट पर क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पंत की चोट को लेकर आधिकारिक जानकारी दी है. बोर्ड ने बताया कि चोट लगने के बाद पंत को तुरंत एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया था. मेडिकल टीम ने रिपोर्ट देखने और एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद पुष्टि की है कि पंत को ‘साइड स्ट्रेन’ हुआ है. मेडिकल भाषा में इसे ‘ऑब्लिक मसल टियर’ कहा जाता है. डॉक्टर ने सलाह दी है कि इस तरह की चोट को ठीक होने में समय लगता है और आराम की जरूरत होती है. इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की इस सीरीज से हटा दिया गया है.

ध्रुव जुरेल को मिला सुनहरा मौका

पंत के बाहर होते ही सेलेक्टर्स ने बिना देर किए युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल पर भरोसा जताया है. 24 साल के जुरेल इन दिनों घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से काफी रन निकले हैं, जिसने सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा. इससे पहले भी जुरेल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया था. अब पंत की गैरमौजूदगी में जुरेल के पास खुद को साबित करने का पूरा मौका होगा. वह शनिवार रात को ही वडोदरा पहुंचकर टीम इंडिया के कैंप में शामिल हो गए हैं.

कैसा रहा है जुरेल का अब तक का प्रदर्शन?

अगर आंकड़ों की बात करें तो ध्रुव जुरेल ने अब तक भारत के लिए टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेला है, लेकिन वनडे में उनका डेब्यू होना अभी बाकी है. उन्होंने देश के लिए कुल 13 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट की 15 पारियों में उन्होंने 35.31 की औसत से 459 रन बनाए हैं, जिसमें एक शानदार शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वहीं, टी20 में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. वनडे क्रिकेट में अब तक उन्हें कैप नहीं मिली है, ऐसे में यह सीरीज उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. फैंस को उम्मीद है कि अगर उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलती है, तो वह पंत की कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.

भारत का अपडेटेड स्क्वाड:- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: टीम इंडिया को बड़ा झटका! पहले वनडे से बाहर हुए ऋषभ पंत, अब कौन संभालेगा विकेटकीपिंग? देखें प्लेइंग-11

IND vs NZ 1st ODI: BCA के मैदान पर चलेगा किसका जादू? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs NZ 1st ODI: RO-KO हैं तैयार, लगेगी कीवियों की क्लास! मैदान पर खुब बहाया पसीना, Video

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें