ePaper

IND vs NZ: कल वडोदरा में होगा महामुकाबला! इस खिलाड़ी का प्लेइंग-11 से कटा पत्ता? देखें पिच रिपोर्ट

10 Jan, 2026 9:22 am
विज्ञापन
IND vs NZ Predicted Playing XI

भारतीय क्रिकेट टीम, Pic- PTI

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज कल 11 जनवरी से वडोदरा में होगा. कप्तान शुभमन गिल मैदान पर वापसी करेंगे. इस रिपोर्ट में जानें संभावित प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और टीम में होने वाले बड़े बदलावों के बारे में. क्या यशस्वी जायसवाल को मिलेगा मौका?

विज्ञापन

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच कल यानी 11 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और उप कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी का गवाह बन सकता है. वहीं इस मुकाबले में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नजर आएंगे. गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इस साल की अपनी पहली वनडे सीरीज को धमाकेदार अंदाज में शुरू करना चाहेगी.

गिल और अय्यर की वापसी से कौन होगा बाहर?

भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर सबसे बड़ी चर्चा यह है कि कप्तान शभमन गिल और उप कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी से टीम के कितना बदलाव होगा.  रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना तय है, जिससे मध्यक्रम और ओपनिंग स्लॉट में कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा हो गई है. कप्तान शुभमन गिल वापसी कर रहे हैं ऐसे में रोहित शर्मा के साथ गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे तो शायद हो सकता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी की शुरूआत करने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़े. इसके साथ ही उपकप्तान श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो रही है. जिसके चलते साउथ अफ्रीका सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रितुराज गायकवाड़ टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके. तो नंबर चार पर अय्यर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. 

बल्लेबाजों की होगी चांदी या गेंदबाज दिखाएंगे दम?

वडोदरा के BCA स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. हालांकि, जनवरी की ठंड और सुबह की नमी को देखते हुए शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होने की संभावना है, जिससे कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनरों की भूमिका अहम हो जाएगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है ताकि ओस के प्रभाव से बचा जा सके.

शुभमन गिल की कप्तानी की अग्निपरीक्षा

युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए यह सीरीज एक बड़ी चुनौती है. उनकी कप्तानी में भारत अपनी घरेलू सरजमीं पर कीवी टीम को कड़ी टक्कर देना चाहेगा. भारत एक संतुलित टीम के साथ उतरने की कोशिश में होगा. हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में गिल को अपने गेंदबाजी संसाधनों का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना होगा.

ऋषभ पंत या केएल राहुल? विकेटकीपिंग पर सस्पेंस

प्लेइंग-11 में एक और बड़ा सिरदर्द विकेटकीपर का चुनाव है. ऋषभ पंत टीम में वापस आ गए हैं, लेकिन केएल राहुल पिछले कुछ समय से वनडे में शानदार विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कर रहे हैं. यदि टीम इंडिया 5 विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ उतरती है, तो पंत और राहुल में से किसी एक को ही जगह मिल पाएगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद बल्लेबाजी क्रम क्या रहता है.

भारत की संभावित प्लेइंग-11:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

न्यूजीलैंड को हल्के में लेना पड़ेगा भारी

भले ही कीवी टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं हैं, लेकिन माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में यह टीम उलटफेर करने में माहिर है. डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी भारतीय स्पिनरों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं. भारतीय गेंदबाजों, विशेषकर अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को कीवी टीम के टॉप ऑर्डर को जल्दी पवेलियन भेजने की रणनीति बनानी होगी.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड:- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हार्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कल, 11 जनवरी 2026 को वडोदरा के कोसंबी स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs NZ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान कौन है?

इस वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर उप-कप्तान की भूमिका में हैं.

वडोदरा की पिच रिपोर्ट (Vadodara Pitch Report) क्या कहती है?

वडोदरा की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है. हालांकि, मैच के शुरुआती घंटों में तेज गेंदबाजों को नमी से मदद मिल सकती है, जबकि दूसरी पारी में ओस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे?

हाँ, रोहित शर्मा और विराट कोहली का पहले वनडे की प्लेइंग-11 में खेलना लगभग तय है. उनकी वापसी से टीम का टॉप-ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है.

भारत और न्यूजीलैंड का मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

11 जनवरी से शुरू होगी IND vs NZ ODI सीरीज, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

IND vs NZ 2026: 11 जनवरी से शुरू होगा ‘महामुकाबला’! टीम इंडिया घोषित, रोहित-विराट की हुई वापसी? देखें पूरा शेड्यूल

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें