ePaper

IND vs NZ: टीम इंडिया को बड़ा झटका! पहले वनडे से बाहर हुए ऋषभ पंत, अब कौन संभालेगा विकेटकीपिंग? देखें प्लेइंग-11

11 Jan, 2026 10:06 am
विज्ञापन
Rishabh Pant Injured IND vs NZ

पहले वनडे से पहला चोटिल हुए ऋषभ पंत, Pic- AI Generated

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिट नहीं होने के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं. अभ्यास के दौरान घुटने में हल्की जकड़न के बाद उन्हें आराम दिया गया है. अब केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

विज्ञापन

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज वडोदरा के बीसीए (BCA) स्टेडियम कोटांबी में खेला जाना है. लेकिन मैच शुरू होने से ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों और टीम मैनेजमेंट की तरफ से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पंत पूरी तरह फिट नहीं हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें आज के मैच में आराम दिया गया है.

क्यों बाहर हुए ऋषभ पंत?

खबर है कि कल शाम प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत को घुटने में हल्की जकड़न (Niggle) महसूस हुई थी. मेडिकल टीम ने उन्हें रिस्क न लेने की सलाह दी है. उम्मीद है कि वे सीरीज के दूसरे या तीसरे मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे.

अब कौन करेगा विकेटकीपिंग?

ऋषभ पंत के बाहर होने से केएल राहुल (KL Rahul) की भूमिका अब और अहम हो गई है. राहुल, जो पहले से ही मिडिल ऑर्डर में टीम की रीढ़ माने जाते हैं, अब आज के मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. राहुल का वनडे रिकॉर्ड नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए और विकेट के पीछे शानदार रहा है, इसलिए टीम को संतुलन की ज्यादा चिंता नहीं होगी.

किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका?

पंत के बाहर होने से टीम कॉम्बिनेशन में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. चूंकि केएल राहुल कीपिंग करेंगे, इसलिए एक्स्ट्रा विकेटकीपर की जगह टीम एक अतिरिक्त ऑलराउंडर या बल्लेबाज के साथ जा सकती है. इसके साथ ही टीम में पंत की जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है, लेकिन मौजूदा स्थिति में श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे.

भारत की फाइनल संभावित प्लेइंग-11:- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

मैच का समय: दोपहर 1:30 बजे (टॉस 1:00 बजे) लाइव प्रसारण: Star Sports Network और JioHotstar ऐप पर.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ 1st ODI: BCA के मैदान पर चलेगा किसका जादू? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा तगडा झटका, न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुए यह खिलाडी, इस धाकड प्लेयर की एंट्री संभव!

WPL 2026: सही समय पर सही फैसले लिए, दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें