T20 World Cup 2026: भारत में कोई खतरा नहीं, ICC ने बांग्लादेश के दावे की हवा निकाली

ICC ने बांग्लादेश के दावे को खारिज किया, Pic- AI Generated
T20 World Cup 2026: आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के उस दावे को पूरी तरह नकार दिया है जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत में मुस्तफिजुर रहमान की सुरक्षा पर सवाल उठाए गए थे. आईसीसी ने साफ किया कि भारत में टूर्नामेंट सुरक्षित है और उन्होंने किसी खिलाड़ी को बाहर रखने का सुझाव नहीं दिया है.
T20 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल (Asif Nazrul) के उस दावे की हवा निकाल दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ICC ने उन्हें भारत में सुरक्षा का डर दिखाया है. आसिफ नजरुल ने दावा किया था कि आईसीसी ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम में लेने से खतरा हो सकता है. लेकिन अब आईसीसी ने इसे ‘सरासर झूठ’ करार दिया है. बांग्लादेश ने 7 फरवरी से भारत में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में आने से हिचकिचाहट दिखाई है और मांग की है कि उनके मैच भारत की जगह श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाए.
आसिफ नजरुल ने क्या दावा किया था?
सोमवार को ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आसिफ नजरुल ने कहा कि उन्हें आईसीसी की सुरक्षा टीम की तरफ से एक चिट्ठी मिली है. उन्होंने बताया कि इस चिट्ठी में तीन बातों पर चिंता जताई गई थी. पहला ये कि अगर मुस्तफिजुर रहमान को टीम में लिया गया तो सुरक्षा का खतरा बढ़ जाएगा. दूसरा, अगर बांग्लादेश के फैंस अपनी टीम की जर्सी पहनकर आसपास घूमेंगे तो दिक्कत होगी. और तीसरा, बांग्लादेश में होने वाले चुनाव के करीब आने के साथ टीम की सुरक्षा पर असर पड़ सकता है. उन्होंने इसे आधार बनाकर भारत न जाने की बात कही थी.
ICC ने कहा यह दावा पूरी तरह झूठ
ICC के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि आसिफ नजरुल का यह बयान पूरी तरह गलत और झूठा है. आईसीसी ने माना कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को सुरक्षा से जुड़ी एक आंतरिक रिपोर्ट जरूर भेजी थी, लेकिन उसमें ऐसी कोई बात नहीं लिखी थी. आईसीसी ने साफ किया कि उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा कि मुस्तफिजुर का चयन एक मुद्दा हो सकता है या फैंस पर कोई रोक होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आधिकारिक बातचीत में ऐसी सलाह कभी नहीं दी गई.
IPL से मुस्तफिजुर की छुट्टी और विवाद
असल में यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज कर दिया. केकेआर ने ऐसा बीसीसीआई के कहने पर किया था और इसके पीछे कुछ ‘घटनाक्रम’ का हवाला दिया गया था. इसके बाद से ही बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के लिए भारत आने में आनाकानी शुरू कर दी. वो चाहते है कि उनके मैच भारत की बजाय सह-मेजबान श्रीलंका में करवाए जाए ताकि उनकी टीम को भारत न आना पड़े.
गुस्से में बांग्लादेश ने लगाया आईपीएल पर बैन
मुस्तफिजुर को आईपीएल टीम से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने गुस्से में बड़ा कदम उठाया. उन्होंने अपने देश में आईपीएल के टीवी प्रसारण पर ही रोक लगा दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के बीच बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है.
कोलकाता और मुंबई में होने है मैच
टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में मिल-जुलकर करवाया जा रहा है. अभी के शेड्यूल के हिसाब से, बांग्लादेश को अपने शुरुआती तीन ग्रुप मैच कोलकाता में खेलने है और आखिरी मैच मुंबई में होना है. लेकिन जिस तरह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और उनके खेल सलाहकार बयानबाजी कर रहे है, उससे यह मामला और पेचीदा होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Vijay Hazare Trophy: बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से मुंबई आउट, कर्नाटक ने 55 रन से हराया
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन संग की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
BBL में पाकिस्तानी खिलाड़ी की सरेआम बेइज्जती, कछुए जैसी बैटिंग देख कप्तान ने बीच मैच में वापस बुलाया
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




