ePaper

बीच मैदान हार्दिक पांड्या और मुरली कार्तिक में हुई बहस? वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

24 Jan, 2026 3:08 pm
विज्ञापन
Hardik Pandya and Murli Karthik Viral Video

हार्दिक पांड्या और मुरली कार्तिक बातचीत करते हुए

Hardik Pandya Viral Video: टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में भी कीवी टीम को हराकर सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली है. लेकिन इस जीत के जश्न के बीच एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो मैच शुरू होने से ठीक पहले का है, जिसमें हार्दिक पांड्या और पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच मैदान पर किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. वीडियो में हार्दिक के तेवर देखकर मामला गर्म लग रहा है. आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो का पूरा सच.

विज्ञापन

Hardik Pandya Viral Video: रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच के शुरू होने से पहले का यह वीडियो बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी प्रैक्टिस किट में हैं. उनके हाथ में बल्ला और ग्लव्स हैं और वह मैदान पर आ रहे हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात वहां कमेंट्री ड्यूटी पर मौजूद पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक (Murali Karthik) से होती है. शुरुआत में तो सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन अचानक दोनों के बीच बातचीत शुरू हो जाती है जो देखने में काफी गंभीर लग रही है. यह वीडियो स्टैंड्स में बैठे किसी फैन ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है.

क्या हार्दिक और कार्तिक के बीच हुई तू-तू मैं-मैं?

वीडियो में सबसे पहले हार्दिक और मुरली कार्तिक एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं. लेकिन इसके तुरंत बाद दोनों के बीच एक लंबी बातचीत शुरू हो जाती है. वीडियो में हार्दिक पांड्या की बॉडी लैंग्वेज को देखकर फैंस हैरान हैं. ऐसा लग रहा है कि हार्दिक किसी बात से खुश नहीं हैं या अपनी कोई बात मजबूती से रख रहे हैं. वहीं, मुरली कार्तिक उन्हें कुछ समझाते हुए और शायद शांत करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. दोनों के चेहरों के भाव देखकर सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘बहस’ का नाम दे रहे हैं. हालांकि, यह बहस किस मुद्दे पर थी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

बिना आवाज वाले वीडियो ने बढ़ाया सस्पेंस

इस वायरल वीडियो की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसमें हार्दिक और कार्तिक की आवाज नहीं है. चूंकि इसे स्टैंड्स से रिकॉर्ड किया गया है, इसलिए वीडियो में सिर्फ स्टेडियम का शोर और फैंस की आवाजें सुनाई दे रही हैं. आवाज न होने के कारण यह पता लगाना मुश्किल है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच आखिर क्या बात हो रही थी. बस इसी सस्पेंस ने सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह मैच की रणनीति पर चर्चा हो सकती है, तो कुछ इसे आपसी मतभेद बता रहे हैं.

मैच में हार्दिक का दमदार प्रदर्शन

मैदान के बाहर चाहे जो भी हुआ हो, लेकिन मैच के दौरान हार्दिक पांड्या का फोकस पूरी तरह खेल पर था. भले ही बल्लेबाजी में उनकी जरुरत नहीं पड़ी, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल दिखाया. हार्दिक ने तीन ओवर में ने सिर्फ 25 रन खर्च किए और एक विकेट अपने नाम किया. हार्दिक ने मार्क चैपमैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो 10 रन बनाकर खेल रहे थे. हार्दिक की इस सधी हुई गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें-

यहां बहुत अच्छा लगता है, रचिन रविंद्र ने भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

शिवम दुबे का बड़ा खुलासा, बताया क्यों खास है सूर्यकुमार यादव की बैटिंग और ईशान का अंदाज?

SA20: सनराइजर्स का बड़ा धमाका, लगातार चौथी बार फाइनल में बनाई जगह, रॉयल्स को दी मात

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें