ePaper

Year Ender 2025: क्रिकेट जगत के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्होने इस साल बटोरी सुर्खियां, जानें कब क्या हुआ

24 Dec, 2025 12:47 pm
विज्ञापन
Abhishek Sharma and Vaibhav Suryavanshi

साल 2025 में बने कई अनोखे रिकॉर्ड, फोटो- PTI

Year Ender 2025: साल 2025 क्रिकेट के नाम रहा. इस साल टेस्ट क्रिकेट में 148 साल बाद अनोखा रिकॉर्ड बना, आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक देखने को मिला और सबसे कम स्कोर का सफल बचाव भी हुआ. पाकिस्तान ने टी20 में इतिहास रचा, जबकि अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया.

विज्ञापन

Year Ender 2025: साल 2025 अब अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है और क्रिकेट फैंस के लिए यह साल यादगार रहा है. इस दौरान मैदान पर कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिन्होंने सभी को चौंका दिया. टेस्ट क्रिकेट से लेकर IPL और टी20 इंटरनेशनल तक खिलाड़ियों ने ऐसे कारनामे किए, जो लंबे समय तक याद रखे जाएंगे. कुछ रिकॉर्ड पहली बार बने, तो कुछ ने पुराने कीर्तिमान तोड़ दिए. खास बात यह रही कि इन उपलब्धियों में युवा खिलाड़ियों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय टीमों तक का योगदान देखने को मिला. आइए आसान शब्दों में जानते हैं साल 2025 के ऐसे ही पांच बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड, जिन्होंने पूरे साल सुर्खियां बटोरीं.

टेस्ट क्रिकेट में 148 साल बाद बना अनोखा रिकॉर्ड

साल 2025 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2025) ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया. दोनों टीमों के ओपनर बल्लेबाज पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके. ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम दोनों ही शून्य पर आउट हो गए. टेस्ट क्रिकेट के करीब 148 साल के इतिहास और 560 से ज्यादा मैचों में ऐसा पहली बार हुआ. यह रिकॉर्ड इस मुकाबले को हमेशा के लिए खास बना गया.

आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक का रिकॉर्ड

IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने ऐसी एंट्री की, जिसे क्रिकेट फैंस लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे. करियर की पहली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को छक्का जड़कर उन्होंने सबका ध्यान खींचा. इसके बाद वैभव ने राजस्थान के लिए खेलते हुए सिर्फ 14 साल 31 दिन की उम्र में आईपीएल शतक जड़ दिया. उन्होंने गुजरात के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक पूरा किया. इस पारी में 7 चौके और 11 छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर का सफल बचाव

15 अप्रैल 2025 को चंडीगढ़ में खेले गए मुकाबले ने IPL इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन ही बना सकी. ऐसा लग रहा था कि लक्ष्य आसानी से हासिल हो जाएगा, लेकिन KKR की टीम पूरी तरह बिखर गई. कोलकाता की टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पंजाब ने आईपीएल के 17 साल के इतिहास में सबसे कम स्कोर का सफल बचाव करने का रिकॉर्ड बना लिया.

पाकिस्तान टीम ने टी20 में बनाया नया कीर्तिमान

साल 2025 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में बेहद खास रहा. पाकिस्तान ने इस साल कुल 34 टी20 मैच खेले, जिनमें से 21 में जीत दर्ज की. यह एक कैलेंडर ईयर में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा टी20 जीत का रिकॉर्ड है. इस दौरान पाकिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. सभी मुकाबलों में टीम की कप्तानी सलमान आगा ने की. उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने लगातार जीत के साथ इतिहास रच दिया.

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 2 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 54 गेंदों में 135 रन ठोक दिए. यह साल 2025 में टी20 फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस पारी में अभिषेक ने 7 चौके और 13 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा. इसी मैच में उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक और 37 गेंदों में शतक पूरा किया, जो भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक रहा.

ये भी पढ़ें-

Year Ender 2025: कोहली से लेकर पुजारा तक, इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट को आलविदा कहा

Year Ender 2025: आधा भारत नहीं जानता 2025 ODI में इन भारतीय बल्लेबाजों का रहा जलवा

Vaibhav Suryavanshi in VHT: वैभव ने रचा इतिहास, छक्के-चौकों की बारिश के साथ जड़ दिया शतक

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें