15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

England vs India: क्या हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को दी थी गाली? जानें वायरल वीडियो का सच

इंग्लैंड-भारत दूसरे टी20 मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि जो आवाज वीडियो में सुनाई पड़ रही है, वह हार्दिक पांड्या की है. दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को गाली दी, जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गयी.

टीम इंडिया ने इंग्लैंड से टी20 सीरीज जीत ली है. हालांकि टीम इंडिया का क्लीन स्वीप का सपना पूरा नहीं हो पाया. इधर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. पांड्या पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को गाली दी थी. वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया यूजर ने यह आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल इंग्लैंड-भारत दूसरे टी20 मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि जो आवाज वीडियो में सुनाई पड़ रही है, वह हार्दिक पांड्या की है. दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को गाली दी, जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गयी. मामला उस समय का है, जब हार्दिक पांड्या चौथा ओवर डाल रहे थे. दावा किया जा रहा है कि उस समय पांड्या ने फील्डिंग में बदलाव को लेकर कप्तान रोहित शर्मा को गाली दी थी.

Also Read: Hardik Pandya: एक लापरवाह युवा से जिम्मेदार कप्तान बनने तक का सफर, धोनी से हो क्यों हो रही तूलना
Undefined
England vs india: क्या हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को दी थी गाली? जानें वायरल वीडियो का सच 3

सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को पड़ रही गाली

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैन्स लगातार हार्दिक पांड्या को गाली दे रहे हैं. ट्विटर पर लगातार #HardikAbusedRohit ट्रेंड कर रहा है. लोग हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं.

क्या है वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वासरल हो रहा है, वह केवल 7 सेकंड का है. जिसमें केवल इतना सुनाई पड़ रहा है, मेरे टाइम मेरे पे देखो. आगे साफ सुनाई दे रहा है. हालांकि वीडियो की पड़ताल करने पर पाया गया है कि हार्दिक पांड्या डीआरएस को लेकर रोहित शर्मा से कह रहे हैं. पांड्या बोल रहे हैं कि डीआरएस में मेरी बात सुनो, किसी और की बात मत सुनो.

इंग्लैंड में हार्दिक पांड्या ने किया शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड दौरे में हार्दिक पांड्या ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टी20 सीरीज में दो मैचों की दो पारियों में 131.25 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाये. जबकि गेंदबाजी में 42 गेंद फेंककर 5 विकेट चटकाये. पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel